भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश के बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से बसपा ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को प्रत्याशी बनाया है। उनकी पत्नी यहां से कांग्रेस विधायक हैं। अब धर्मसंकट यह है कि वह पति के लिए वोट मांगें या फिर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करें। कांग्रेस ने यहां से जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार और भाजपा ने भारती पारधी को प्रत्याशी बनाया है। कंकर मुंजारे कांग्रेस के टिकट पर बालाघाट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से भेंटकर अपना पक्ष भी रखा था।
ढाई माह पूर्व जिले के विधायकों से तत्कालीन प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राय ली थी। जिले के विधायक भी उनके पक्ष में थे, लेकिन उनको लेकर अंतिम दौर में सहमति नहीं बनी और पार्टी ने सम्राट सिंह सरस्वार को प्रत्याशी बनाने का निर्णय कर लिया। इसके बाद उन्होंने बसपा से संपर्क साधा और पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया।
मुंजारे बालाघाट से निर्दलीय सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं। उनके भाई भी विधायक रह चुके हैं और अब उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे को बालाघाट से कांग्रेस की विधायक हैं। अब उनके सामने अजीब स्थिति पैदा हो गई है कि वह पति के पक्ष में वोट मांगें या फिर कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करें। हालांकि, उनका कहना है कि मैं तीर्थ यात्रा पर गई थी और वापस लौट रही थीं। ट्रेन में पता लगा कि पति को बसपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
मुझे तो पति ने ही नेता बनाया वह ही मेरे राजनीतिक गुरु हैं। अब जब वह दूसरे दल से चुनाव मैदान में हैं तो जाहिर है कि सबकी नजर मेरे पर रहेगी। कई लोग फोन करके पूछ रहे हैं कि अब आप क्या करेंगी। शायद ईश्वर ने मुझे कठिन परीक्षा के लिए ही चुना है पर यह विश्वास दिलाती हूं कि जिस पार्टी से मान-सम्मान, प्रतिष्ठा मिली है, उससे बेईमानी नहीं कर सकती हूं। जनता से पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगूंगी। मैंने अपना काम प्रारंभ कर दिया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाऊंगी।
उधर, कंकर मुंजारे ने कहा कि मैं पत्नी अनुभा मुंजारे से किसी तरह का समर्थन नहीं लूंगा। मैं तो चाहता हूं कि कांग्रेस मुझे समर्थन दे। पार्टी के पास अभी भी मौका है, क्योंकि उसने डमी कैंडिडेट खड़ा किया है, जो अनुभवहीन है, लेकिन बुधवार को बालाघाट में हुई सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंच से भाजपा को हराने की बात न करके मुझे हराने की बात कही और मैं शुरू से भाजपाा को हराने की बात कह रहा हूं।