Maha Kumbh Special Train: भोपाल मंडल के बीना, रानी कमलापति और इटारसी स्टेशनों से गुजरेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन
ये विशेष ट्रेनें भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे बीना, रानी कमलापति, इटारसी आदि पर ठहरते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। इन विशेष ट्रेनों के संचालन से श्रद्धालुओं और यात्रियों को यात्रा में सुविधा और सुरक्षा का भरपूर लाभ मिलेगा।
Publish Date: Wed, 08 Jan 2025 06:55:16 PM (IST)
Updated Date: Thu, 09 Jan 2025 12:49:57 AM (IST)
प्रयागराज महाकुंभ के लिए भोपाल से कई विशेष ट्रेनें चलाई जाने वाली हैं।HighLights
- लालकुआ-क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना, मौला अलिस-वाराणसी ट्रेन।
- यह ट्रेन 11 जनवरी से लेकर प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
- तीसरे दिन दोपहर 3:25 बजे संगोल्ली रायन्ना पर स्टेशन पहुंचेगी।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) - लालकुआ विशेष ट्रेन और मौला अलि - वाराणसी - मौला अलि महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
यह रहेगा ट्रेन का टाइम टेबल
05074 लालकुआ - क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) विशेष ट्रेन
- यह ट्रेन 11 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी। ट्रेन लालकुआ स्टेशन से शाम 5:55 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन सुबह 06 बजे बीना, 7:50 बजे रानी कमलापति, 9:30 बजे इटारसी और अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन दोपहर 3:25 बजे क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) स्टेशन पहुंचेगी।
05073 क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु)- लालकुआ विशेष ट्रेन
- यह ट्रेन 14 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। ट्रेन क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) स्टेशन से सुबह 7:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन दोपहर 12:05 बजे इटारसी, 1:40 बजे रानी कमलापति, 15:45 बजे बीना और अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 9:05 बजे लालकुआ स्टेशन पहुंचेगी।
07087 मौला अलि - वाराणसी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
- ट्रेन 07087 मौला अलि - वाराणसी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 17 फरवरी को रात 11.55 बजे मौला अलि स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 5:40 बजे इटारसी स्टेशन एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 11:10 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी।