आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन... 1.30 लाख रुपए की 97 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त
पिछले सप्ताह शनिवार को भोपाल आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पिपलानी स्थित 100 क्वार्टर क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की।
Publish Date: Sun, 07 Dec 2025 09:30:29 PM (IST)
Updated Date: Sun, 07 Dec 2025 09:30:28 PM (IST)
आबकारी विभाग का बड़ा एक्शननईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। पिछले सप्ताह शनिवार को भोपाल आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पिपलानी स्थित 100 क्वार्टर क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। यह कार्रवाई वृत उपनिरीक्षक चंदर सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी, उपनिरीक्षक और पूरा मैदानी अमला शामिल रहा।
कुल 97.0 बल्क लीटर विदेशी शराब पाई गई
मुखबिर की सूचना पर की गई इस छापेमारी में विभागीय टीम ने एक रिहायशी मकान की तलाशी ली, जहां 11 कार्टूनों में विभिन्न ब्रांड की 99 बोतलें मिलीं। इनमें मीडियम व हाईरेंज की कुल 97.0 बल्क लीटर विदेशी शराब पाई गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 30 हजार 500 रुपये आंकी जा रही है। छापेमारी के दौरान आरोपी सुरेश पाटिल मौके से फरार था, लेकिन टीम की तत्परता से कुछ ही समय में उसे मंत्रालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।