नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। अशोकागार्डन के सेठी नगर में 17 वर्षीय मुजम्मिल उद्दीन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह कदम उठाने से पहले वह अपनी महिला मित्र से बात कर रहा था। अचानक कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर फंदा बनाकर झूल गया। कुछ देर बाद स्वजनों ने खिड़की से देखा तो वह झूलता मिला। अशोका गार्डन पुलिस ने मृतक का फोन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
प्रधान आरक्षक राजवीर ने बताया कि मुजम्मिल ने दसवीं कक्षा तक पढ़ने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। बीते एक साल से एक दुकान पर काम कर रहा था। मुजम्मिल के मामू नूरहसन ने बताया मंगलवार रात को घर लौटने के दौरान वह फोन पर किसी महिला मित्र से बात कर रहा था। उसी युवती से लंबे समय से उसकी बात होती आ रही थी। जांच होना चाहिए कि आखिर क्या बात हुई कि उसने फांसी लगा ली।
इसके अलावा गणेशनगर निवासी मिथुन सकेरिया की आत्महत्या के मामले में हीरानगर पुलिस ने उसकी पत्नी सरिता निवासी भवानी नगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सरिता पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय मिथुन ने 25 जुलाई को आत्महत्या की थी। उसने किरायेदार उस्मान मियां के मोबाइल में वीडियो बनाया था।
यह भी पढ़ें- UP News: पति ने मोबाइल तोड़ा...नया फोन न मिलने से नाराज पत्नी ने लगाई फांसी
उसमें आरोप लगाया कि सरिता परेशान करती है। उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट भी लिखवा चुकी है। सरिता का नवीन से अफेयर चल रहा है। उसने खाते में जमा सारे रुपये ले लिए। वह किराना दुकान संचालक शोभा के खाते में रुपये जमा करवा कर नवीन को कैश देती है। पुलिस ने स्वजन के कथन लेकर मंगलवार रात सरिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।