Modi Ka Parivar डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में परिवारवाद पर विवाद मच गया है। लालू यादव द्वारा बिहार की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा आक्रामक मोड में आ गई है और पीएम मोदी के समर्थन में अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ लिया है। इसी कड़ी में भाजपा नेताओं ने भी अपने प्रोफाइल पर नाम बदले हैं।
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य भाजपा नेताओं ने अपने प्रोफाइल का नाम बदल लिया है।
प्रोफाइल पर नाम बदलने की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। जिसके बाद सभी नेताओं ने अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ लिया है और ये क्रम अब भी जारी है।
गौरतलब है कि ठीक ऐसा ही कैंपेन भाजपा ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी चलाया था। तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मैं भी चौकीदार जोड़ लिया था।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: परिवारवाद पर पीएम मोदी ने लालू को दिया जवाब, X पर सभी BJP नेताओं ने लिखा 'मोदी का परिवार'