भोपाल में SIR समीक्षा में बड़ी लापरवाही, कलेक्टर ने BLO और सुपरवाइजर को किया सस्पेंड
भोपाल जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य की रविवार देर रात समीक्षा के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई। निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने पाया ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 17 Nov 2025 01:16:41 PM (IST)Updated Date: Mon, 17 Nov 2025 05:47:35 PM (IST)
MP के भोपाल में SIR में लापरवाही, सुपरवाइजर और BLO निलंबित।HighLights
- कलेक्टर ने देर रात दोनों को निलंबित किया।
- BLO ने एक भी पत्रक डिजिटाइज नहीं किया।
- सुपरवाइजर लक्ष्य अनुसार कार्य कराने में विफल रहा।
नईदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल: जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम जारी है। इस प्रक्रिया के तहत 2029 BLO मतदाताओं को गणना पत्रक देने के साथ-साथ उन्हें भरवाकर डिजिटाईज्ड भी करेंगे।
संपूर्ण कार्य की समीक्षा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने रविवार देर रात की, जिसमें एक सुपरवाइजर और बीएलओ की लापरवाही सामने आई। इसके चलते कलेक्टर ने देर रात ही दोनों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र उत्तर के मतदान केंद्र दो के बीएलओ अनंतलाल मिश्रा ने लगातार निर्देशों के बावजूद एक भी गणना पत्रक BLO एप पर डिजिटाईज नहीं किया। इसी तरह, विधानसभा क्षेत्र गोविंदपुरा के बीएलओ सुपरवाइजर शुभम प्रताप सिंह ने भी बीएलओ को लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं करवाया। प्रतिदिन प्रत्येक बीएलओ से 100 गणना पत्रक डिजिटाईज करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन यह काम पूर्ण रूप से नहीं किया गया। इस तरह अनंतलाल मिश्रा और शुभम प्रताप सिंह द्वारा एसआइआर कार्य में लगातार लापरवाही बरतने पर उन्हें निलंबित किया गया।
आज SIR को लेकर बैठक
कलेक्ट्रेट में सोमवार को एसआइआर कार्य समेत कई मुद्दों पर बैठक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर ने सभी ईआरओ को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र के सभी बीएलओ के कार्यों की कड़ी निगरानी करें। प्रत्येक बीएलओ को निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही कॉल सेंटर को पूरी तरह संचालित रखते हुए, कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।