
MP Congress Cnadidate List: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 80 सीटों पर प्रत्याशी तय कर लिए हैं। इसमें 65 विधायक और एक नाम वाली सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन गई है। प्रत्याशी घोषित करने के पहले नए सर्वे से मिलान कराया जाएगा। यह सर्वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कराया है। इसको लेकर सात या आठ अक्टूबर को एक बार फिर बैठक होगी।
प्रत्याशी चयन के लिए मंगलवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, सदस्य अजय कुमार लल्लू, सप्तगिरि उलका, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी और कांतिलाल भूरिया शामिल हुए।
चुनाव अभियान समिति के सह अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पहुंचे और उन्होंने भी अपना पक्ष रखा। सूत्रों के अनुसार बैठक में सर्वे और संगठन की रिपोर्ट में जिन विधायकों को टिकट देने की अनुशंसा की गई है, उनके नाम तय किए गए। ऐसे विधायकों की संख्या 65 है। वहीं, ऐसी सीट जहां एक ही नाम सामने आया है, उसे भी केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने पर सहमति दी गई। ऐसे 15 नाम हैं।

पार्टी ने तय किया है कि प्रत्याशियों की घोषणा में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। जिन्हें चुनाव लड़ाने पर सहमति बन चुकी है, उन्हें तैयारी करने के लिए सूचित कर दिया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर सात या आठ अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसमें शेष सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर विचार करके केंद्रीय चुनाव समिति को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
बैठक में जन आक्रोश यात्रा का फीडबैक भी लिया गया। पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल और जीतू पटवारी के नेतृत्व में सात स्थानों से यात्रा निकाली थी। प्रत्येक यात्रा में एआइसीसी के सचिव भी पूरे समय उपस्थित थे।