MP Crime News: युवक को बीड़ी देने से मना करना पड़ा महंगा, बदमाश ने तलवार से किया हमला, हाथ पर किए कई वार
Bhopal News: बीड़ी देने से इनकार करने पर एक बदमाश ने युवक पर तलवार से हमला कर दिया। बदमाश ने तलवार से युवक के हाथ पर कई वार किए, जो उसके हाथ पर लगे, जिससे वह लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर युवक की जान बचाई। शिकायत पर टीटीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।
Publish Date: Sun, 13 Jul 2025 04:05:03 PM (IST)
Updated Date: Sun, 13 Jul 2025 04:05:02 PM (IST)
बदमाश ने तलवार से किया हमला। (सांकेतिक तस्वीर) नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। टीटीनगर थाना क्षेत्र में बीड़ी देने से इनकार करने पर एक बदमाश ने युवक पर तलवार से हमला कर दिया। बदमाश ने तलवार से युवक के हाथ पर कई वार किए, जो उसके हाथ पर लगे, जिससे वह लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर युवक की जान बचाई। शिकायत पर टीटीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।
बीड़ी देने से इनकार करने पर किया हमला
एएसआइ नीतेश काकोड़िया के अनुसार कलमेश पाल सुनहरी बाग, कटसी क्षेत्र में रहकर इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे वह जवाहर चौक स्थित दुकान से घर लौट रहा था। तभी कटसी में रहने वाला उसका परिचित बबलू तोतला मिल गया। उसने बाइक रोककर युवक से बीड़ी मांगी, उसने मना किया तो आरोपित ने गुस्से में विवाद शुरू कर दिया और फिर पास में अपने साडू के घर से तलवार लाकर उसपर वार कर दिए।