भोपाल। सोयाबीन उत्पादन में MP का देश में पहला स्थान, विमान में बम की अफवाह से आपात लैंडिंग, राशन सामग्री वितरण के नियम बदल रहे, मध्य प्रदेश में रुक-रुककर बारिश, आगे पढ़ें दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें..
जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो विमान 6ई 7308 को नागपुर में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में बम की अफवाह के चलते यह कदम उठाया गया, हालांकि इंडिगो ने इसकी पुष्टि नहीं की। विमान में 62 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। तकनीकी खराबी की कोई सूचना नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश में राशन सामग्री अब उसी माह में वितरित की जाएगी, कैरी फारवर्ड की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर माह की 1 से 31 तारीख तक राशन वितरण की नई समय-सीमा निर्धारित की गई है। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि अगस्त से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
श्रीराम जानकी मंदिर कनकधाम के महंत स्वर्गीय कनक बिहारी दास महाराज के खाते से धोखाधड़ी कर 90 लाख रुपये निकाले जाने के मामले में आरोपित साध्वी रीना रघुवंशी पर आइजी अनिल कुशवाहा ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही यज्ञ समिति अनुशासन रघुवंशम समाज ने भी 51 हजार का इनाम साध्वी पर घोषित किया गया है।
बंगाल की खाड़ी से आए अवदाब के प्रभाव से मध्य प्रदेश में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग में दो से तीन दिन तक बारिश जारी रह सकती है, जबकि रीवा और शहडोल संभाग में हल्की वर्षा हो सकती है। 5 अगस्त को और बारिश की संभावना है। यहां पढ़ें पूरी खबर
शिवपुरी के पिछोर कस्बे में मीट की दुकान खोलने को लेकर विवाद में रविवार रात दो भाइयों, विजय और अजय घावरी, की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपितों ने पहले दोनों भाइयों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और फिर गोलीबारी की। पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश ने 5.47 मिलियन टन सोयाबीन उत्पादन के साथ देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश का कुल सोयाबीन उत्पादन में योगदान 41.92% है। महाराष्ट्र 5.23 मिलियन टन के साथ दूसरे स्थान पर है, और राजस्थान 1.17 मिलियन टन उत्पादन के साथ तीसरे स्थान पर है। यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रदेश के 1336 कालेजों में यूजी व पीजी की 5.91 लाख खाली सीटों को भरने के लिए विशेष कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हुई। यूजी व पीजी में 4.88 लाख प्रवेश हुए हैं। सभी कालेजों में अब तक हुए प्रवेश के बाद खाली सीटों की सूची सोमवार को जारी होगी। यूजी व पीजी में प्रवेश के लिए विशेष चरण शुरू किया गया था। इस चरण में 40 हजार अधिक प्रवेश हुए हैं।
सीबीएन नीमच और गरोठ के अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर नशे के सामान की बड़ी खेप बरामद की। डिगांव माली में 941 किलो डोडाचूरा और पोस्ता भूसा के 72.500 किलो बरामद किए गए। चित्तौड़गढ़ में 183.500 किलो पोस्ता भूसा और 2.032 किलो अफीम भी मिली। कुल 7 गिरफ्तारियां की गईं।
अनुसूचित जाति विकास मंत्री नागर सिंह चौहान ने विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्षीय कार्यक्रम में लव जिहाद से सतर्क रहने की सलाह दी, इसे योजनाबद्ध मतांतरण का प्रयास बताया। उन्होंने समाज की बेटियों को परिचित लोगों से ही जान-पहचान बढ़ाने और बहकावे में न आने की नसीहत दी।
आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीन साथियों में से एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। एक अन्य घटना में, जंगल में चर रहीं 30 बकरियों की बिजली गिरने से मौत हो गई। चरवाहे दूर खड़े थे, जिससे उनकी जान बच गई। यहां पढ़ें पूरी खबर