निपाह वायरस... बंगाल में दो रोगी मिलने से कई राज्यों में अलर्ट, लेकिन MP स्वास्थ्य विभाग खामोश
जानलेवा संक्रामक बीमारी 'निपाह' के बंगाल में दो रोगी मिलने के बाद ओडिसा, झारखंड, केरल सहित कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया है, पर मध्य प्रदेश में स्वास् ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 14 Jan 2026 09:49:12 PM (IST)Updated Date: Wed, 14 Jan 2026 09:49:12 PM (IST)
निपाह वायरसHighLights
- बंगाल में मिले केस, ओडिशा और केरल में अलर्ट पर MP विभाग शांत
- राहत की बात, एम्स भोपाल में वायरस की जांच की सुविधा मौजूद है
- चमगादड़ों से फैलता है 'निपाह', बुखार और सांस में तकलीफ है लक्षण
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। जानलेवा संक्रामक बीमारी 'निपाह' के बंगाल में दो रोगी मिलने के बाद ओडिसा, झारखंड, केरल सहित कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया है, पर मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग चुपचाप बैठा है। अभी तक कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई। हालांकि, यह अच्छा है कि एम्स भोपाल में इस वायरस के जांच की सुविधा है। आवश्यकता होने पर सैंपल एनआइवी पुणे भी भेजे जा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है न ही अभी बिस्तर आरक्षित करने की जरूरत है।
लक्षणों और संदिग्धों पर निगरानी की कमी
सामान्यत: किसी राज्य में खतरनाक संक्रामक बीमारियों के मामले आते हैं तो स्वास्थ्य संचालनालय सभी सीएमएचओ को अलर्ट करता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी भी भेजी जाती है, जिसमें बताया जाता है कि बीमारी के लक्षण वाले संदिग्ध मिलने पर क्या करना है, कहां सैंपल भेजना है, पर निपाह के मामले में अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया गया। स्वास्थ्य संचालक (अस्पताल प्रशासन) मयंक अग्रवाल ने बताया कि एडवाइजरी जारी नहीं की है, पर आइडीएसपी (एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) की टीम अलर्ट है।
चमगादड़ों से फैलने वाली बीमारी और इसके लक्षण
आमतौर पर यह बीमारी चमगादड़ों या सुअरों से फैलती है। मनुष्यों में भी एक से दूसरे में पहुंचती है। वर्ष 1998 में मलेशिया के सुंगई निपाह गांव में पहली बार इस वायरस का पता चला था, जिससे नाम निपाह पड़ा। संक्रमित व्यक्ति में बुखार के साथ सिरदर्द, गले में दर्द, दस्त, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें- बालाघाट के चार माओवादियों को ढेर करने वाले 60 जवानों को मिलेगा प्रमोशन