
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। SIR को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में एसआईआर की समय सीमा (SIR date extended in MP) बढ़ा दी है। हालांकि पश्चिम बंगाल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे संबंधित नोटिस आयोग की तरफ से जारी कर दी गई है।
(4).jpg)
जारी सूची के अनुसार, तमिलनाडु और गुजरात में अब SIR की प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार में यह प्रक्रिया 23 दिसंबर तक चलेगी। उत्तर प्रदेश में SIR का प्रोसेस साल के आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक चलने वाली है।
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को अधिकतम शुद्धता प्रदान करने के लिए विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत बड़ा निर्देश जारी किया है। आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि मसौदा सूची (Draft Roll) जारी होने से पहले प्रत्येक बूथ पर पाए गए मृत, स्थानांतरित (Shifted), अनुपस्थित और डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों से जुड़े बूथ लेवल एजेंटों (BLA) के साथ अनिवार्य रूप से साझा की जाए।
मतदाता सूची में पारदर्शिता और सुधार लाने के उद्देश्य से, चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि बिहार राज्य की तर्ज पर ही ऐसे अपात्र मतदाताओं की सूची को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) और जिला निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाए।
आयोग ने उत्तर प्रदेश की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए एसआईआर के दौरान गणना फार्म जमा करने की अवधि को भी एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है।
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के सीईओ को हाई राइज भवनों और सोसाइटियों में रहने वाले मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए नए मतदान केंद्र सृजित करने का भी निर्देश दिया है। यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता न हों। सीईओ को 31 दिसंबर तक ऐसे नए मतदान केंद्रों की सूची आयोग को उपलब्ध करानी है।
यह भी पढ़ें- 'हमने मछली-मगरमच्छ से लेकर मंत्री तक को नहीं बख्शा', पढ़िए सीएम मोहन यादव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू