
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश में भू-माफिया के खिलाफ अभियान तब जक जारी रहेगा, जब तक उनके कब्जे से सरकारी या नागरिकों की भूमि मुक्त नहीं करा ली जाती। भू-माफिया चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। जबलपुर और धार जिला प्रशासन ने जिस तरह से तरह माफिया के कब्जे से भूमि मुक्त कराई है, वो प्रशंसनीय है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दोनों जिला प्रशासन की टीम को बधाई देते हुए कही।
जबलपुर में अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने वाले भू-माफियाओं पर कार्रवाई के लिए मैं जबलपुर जिला प्रशासन की टीम को बधाई देता हूं।
प्रदेश को भू-माफियाओं से मुक्त करने का अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि एक-एक भू-माफिया के कब्जे से सभी जमीनें मुक्त नहीं करा ली जातीं:CM https://t.co/Sqk13pYjxT
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 28, 2021
जबलपुर जिला प्रशासन ने आधारताल के कुदवारी में माफिया के कब्जे से करीब पांच करोड़ रुपये की ढाई एकड़ शासकीय भूमि को मुक्त कराया है। इस दौरान प्रशासन ने 90 लाख रुपये का निर्माण भी ध्वस्त किया। वहीं, धार जिले में भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं। इनमें 13 आरोपितों (आठ पुरुष और पांच महिला) को गिरफ्तार किया गया है।
Koo Appलोककल्याण के लिए दी गई जमीनों पर भ्रष्टाचार करने वालों को मध्यप्रदेश में बख्शा नहीं जाएगा। मैं धार जिले में अस्पताल की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस टीम को बधाई देता हूं। प्रदेश में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 28 Nov 2021
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकारी हो या नागरिकों की निजी भूमि, किसी का भी हक छीनने वाले तत्वों को मध्य प्रदेश की धरती पर बख्शा नहीं जाएगा। जिसने भी अवैध तरीके कब्जा किया है, उसे मुक्त कराया जाएगा। शासकीय भूमि का उपयोग जनहित में किया जाएगा। शहर के पास की भूमि पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे और यदि भूमि शहर से दूर हैं तो वहां शासकीय कार्यालय आवश्यकता के अनुसार बनाए जाएंगे।