पहले ऑफिस में रखी शराब पी फिर चोरी... रजिस्ट्रार कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना
चोरों से अब सरकारी कार्यालय भी सुरक्षित नहीं हैं। बेखौफ हुए चोरों ने खुरई में एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में चोरी वारदात को अंजाम दिया। घटना सोमवार-मंगलवार रात की है, चोरों ने कार्यालय में शराब भी पी।
By Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 09 Sep 2025 10:29:40 PM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Sep 2025 10:29:40 PM (IST)
पहले ऑफिस में रखी शराब पी फिर चोरी नईदुनिया प्रतिनिधि, बीना। चोरों से अब सरकारी कार्यालय भी सुरक्षित नहीं हैं। बेखौफ हुए चोरों ने खुरई में एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में चोरी वारदात को अंजाम दिया। घटना सोमवार-मंगलवार रात की है, चोरों ने कार्यालय में शराब भी पी। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस काे सूचित किया गया। जानकारी के अनुसार चोरों ने लाखों रुपए का सामान चुरा लिया।
तीन अलमारियों के ताले भी तोड़े और दस्तावेजों को खंगाला
चोर कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दो एलईडी, टीवी, इनवर्टर और बैटरी चुरा ली। वहीं, नकदी की तलाश में चोरों ने कार्यालय में रखी तीन अलमारियों के ताले भी तोड़े और दस्तावेजों को खंगाला। गौरतलब है कि एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित इस शासकीय कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे ही नहीं लगे थे और न ही रात में कोई चौकीदार मौजूद था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी
सूत्रों के अनुसार, चोरों ने वारदात से पहले वहीं बैठकर शराब पी और फिर चोरी को अंजाम दिया। अगली सुबह करीब 10 बजे कार्यालय स्टाफ को टूटा ताला मिला। सब-रजिस्ट्रार राजकुमार अहिरवार ने मौके पर पहुंचकर चोरी गए सामान की सूची बनाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।
इसे भी पढ़ें... Indore में बच्चों से ड्रग्स बिकवाने वाली महिला बेनकाब, पुलिस ने किया गिरफ्तार