Today in Bhopal: भारत भवन में चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ, रवींद्र भवन में कला उत्सव
मंगलवार 27 दिसंबर को भोपाल शहर में कई ऐसे आयोजन हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 27 Dec 2022 06:05:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Dec 2022 06:05:00 AM (IST)

Today in Bhopal: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप खत्म होने के बाद शहर में सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम पहले की तरह पुन: होने लगे हैं। शहर में मंगलवार 27 दिसंबर को कई ऐसे आयोजन हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
माह का प्रादर्श - श्यामला हिल्स पर स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में कुंए से बाल्टी निकालने के उपकरण 'झागड़' का अवलोकन सुबह 10 बजे से किया जा सकता है।
चित्र प्रदर्शनी - मप्र जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में गोंड चित्रकार सरोज वेंकट श्याम के चित्रों की प्रदर्शनी को सुबह 11 बजे से देखा जा सकता है।
पुस्तक विमोचन - दुष्यंत संग्रहालय में सुरेश पटवा की पुस्तक 'सुरम्य सतपुड़ा और जंगल की सैर' का विमोचन और कृति विमर्श। समय : शाम चार बजे से।
चित्र प्रदर्शनी - भारत भवन में रूपाभ श्रृंखला के तहत कलाकार राकेश अग्रवाल के एकल चित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ। समय : शाम पांच बजे से।
विविध कला उत्सव- रवींद्र भवन में ललित कला प्रदर्शनी के साथ विविध कलओं के उत्सव अहवान का शुभारंभ। समय : शाम 5:30 बजे से।
फिल्म प्रदर्शन - भारत भवन में बहुभाषायी फिल्म समारोह के पहले दिन केतन पारेख द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म 'सरदार पटेल' का प्रदर्शन। समय : शाम 6:30 बजे से।
शास्त्रीय संगीत - शहीद भवन में आज शाम सितार और संतूर की जुगलबंदी पर एकाग्र कार्यक्रम होगा। उस्ताद हाफिज अली खान संगीत अकादमी की ओर से आयोजित कार्यक्रम सरोद वादक उस्ताद रहमत अली खान की स्मृति में किया जा रहा है। इस दौरान सितार पर जयपुर से मो. इरफान और संतूर पर भोपाल के निनाद अधिकारी जुगलबंदी पेश करेंगे। कार्यक्रम में जयपुर के कलाकार अकबर हुसैन तबले पर संगत करेंगे। कार्यक्रम शाम सात बजे शुरू होगा।