MP Election 2023: बुरहानपुर के नेपानगर में बिना अनुमति कर रहे थे भाजपा प्रत्याशी का प्रचार, पांच वाहन जब्त
MP Election 2023: मूल प्रति की जगह वाहनों पर फोटोकापी लगाने पर की गई कार्रवाई, नेपानगर प्रत्याशी मंजू दादू को पैदल करना पड़ा प्रचार।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 07 Nov 2023 07:40:22 PM (IST)
Updated Date: Tue, 07 Nov 2023 07:45:24 PM (IST)

MP Election 2023: नईदुनिया प्रतिनिधि, नेपानगर। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के प्रचार में लगने वाले वाहनों की जिला निर्वाचन कार्यालय से अनुमति लेना जरूरी होता है। इसका उल्लंघन करने पर प्रेक्षक ने नेपानगर से भाजपा प्रत्याशी मंजू दादू का प्रचार कर रहे पांच वाहनों को जब्त किया है। सभी वाहनों को जब्त कर नावरा चौकी ले जाया गया है। बताया जाता है कि काफी मिन्नत के बाद भी प्रेक्षक नहीं माने। जब्त किए गए वाहनों में वह वाहन भी शामिल था, जिस पर प्रत्याशी मंजू दादू सवार थीं। इसके चलते शेष प्रचार उन्हें पैदल ही करना पड़ा।
रिटर्निंग आफिसर नेपानगर अजमेर सिंह गौंड़ ने बताया कि सोमवार को नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में प्रेक्षक विनोद परसराम कावले निरीक्षण पर थे। उन्होंने नावरा क्षेत्र के गोराड़िया गांव में भाजपा प्रत्याशी का प्रचार कर रहे वाहनों की जांच की तो पता चला कि दो वाहनों की अनुमति दो नवंबर के लिए ली गई थी। तीन अन्य वाहनों पर अनुमति की मूल प्रति के स्थान पर फोटो कापी लगाई गई थी, जिसके चलते कार्रवाई की गई है।
![naidunia_image]()
जिला स्तरीय कमेटी करेगी कार्रवाई
नेपानगर थाना प्रभारी दिलीप सिंह देवड़ा ने बताया कि सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है। जिला स्तरीय कमेटी द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।