नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर। अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पश्चिम बंगाल में अपनी कथा करने नहीं जाएंगे। उन्होंने छत्तीगढ़ के रायपुर में कथा के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल में कथा की परमिशन दीदी ने कैंसिल कर दी। जहां की परमिशन मिली है उस स्थान पर पानी भरा हुआ है। जब लोगों ने पूछा तो कह दिया कि आप समझ गए होंगे मैं नाम नहीं लूंगा। जब तक दीदी हैं पश्चिम बंगाल में कथा करने नहीं जाएंगे। जब दादा आ जाएंगे फिर चले जाएंगे।
आपको बता दें कि कोलकाता में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 10 से 12 अक्टूबर को हनुमंत कथा होनी थी। बारिश के कारण कई जगह पानी भरा है, जहां की परमिशन मिली थी वो कैंसिल कर दी। इसलिए शास्त्री जी ने अपनी कथा को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- MP Board के छात्रों के लिए बड़ी खबर... कक्षा 9वीं और 11वीं के ऑनलाइन नामांकन की बढ़ी अंतिम तिथि
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साफ कहा कि वह किसी राजनीतिक पार्टी के पक्षधर नहीं है। वह हिंदू और हिंदुत्व के पक्ष में थे और रहेंगे। इधर बागेश्वर धाम के मीडिया प्रभारी कमल अवस्थी ने नईदुनिया से कहा कि पश्चिम बंगाल में होने वाली कथा स्थगित कर दी गई है। क्योंकि जिस जगह पर परमिशन दी है वहां पानी भरा है।