
नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर। मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए 9 दिसंबर 2025 का दिन बेहद खास रहा। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने छतरपुर जिले के राजनगर से रिमोट का बटन दबाकर लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी की। इसके साथ ही प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 1500-1500 रुपये की राशि पहुंच गई।
सरकार ने हाल ही में योजना की मासिक किस्त को 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया था। इस बार राज्य सरकार ने कुल 1857 करोड़ रुपये महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए हैं। योजना के नियमों के अनुसार, इसका लाभ केवल विवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को मिलता है। अविवाहित महिलाएं फिलहाल इसके लिए पात्र नहीं हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में राजनगर, जिला छतरपुर में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' अंतर्गत लाड़ली बहनों को राशि अंतरण एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि-पूजन कार्यक्रम #लाड़ली_बहना_MPhttps://t.co/5wjOSssj1W
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 9, 2025
यह भी पढ़ें- तू बहुत बड़ा नेता हो गया है, विधानसभा में बहुत बोलता है, सारी नेतागीरी एक झटके में निकल जाएगी, विधायक को दी धमकी