नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। इमलीखेड़ा स्थित हवाई पट्टी जहां वीआईपी का मूवमेंट लगा रहता है, वहां सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार शाम को कुछ युवक-युवतियों ने गलत तरीके से रनवे पर प्रवेश कर लिया और रनवे पर कार घुसाकर रील बनाई। इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सात लोग नजर आ रहे हैं। हालांकि विभाग की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है, फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, पहले वीडियो में एक कार रनवे पर तेज रफ्तार से दौड़ती दिखाई दे रही है, जो हेलीपैड पर बने एच मार्क पर रुकती है। दूसरे वीडियो में तीन युवतियां और चार युवक कार के सामने रील बनाते नजर आ रहे हैं। पड़ोसी कॉलोनी के एक व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर पुलिस को सूचित किया। हवाई पट्टी एक निजी कंपनी को 10 वर्षों के लिए लीज पर दी गई है, लेकिन कंपनी ने अभी कार्यभार नहीं संभाला है।
वर्तमान में पीडब्ल्यूडी का एक चौकीदार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रखवाली करता है। घटना ड्यूटी समय के बाद की बताई जा रही है। चौकीदार कमल ने बताया कि अज्ञात लोग गेट नंबर 2 का ताला तोड़कर कार अंदर ले गए। मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। कोतवाली निरीक्षक आशीष धुर्वे ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, हालांकि विभाग की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है।
इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर वीआईपी मूवमेंट बना रहता है, आए दिन मंत्री और कई पार्टियों के नेता इसी हवाई पट्टी पर आते हैं, ऐसे में सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सवाल बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। क्योंकि हवाई पट्टी पर न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ऐसे में इस प्रकार की चूक कई सवाल खड़े कर रही है। गनीमत रही कि पड़ोस में कॉलोनी के रहवासी ने ही इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसके कारण ये मामला सामने आया है।