छिंदवाड़ा के दमुआ में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप वाहन की टक्कर से युवक की मौत
प्रार्थी ने बताया कि जब वह बस स्टैंड दमुआ की तरफ आ रहा था, तभी दमुआ से रामपुर की ओर जा रही एक पिकअप वाहन (MP 42 G 0798), जिसके पीछे लाल रंग का थ्रेसर बंधा हुआ था, ने तेज गति और लापरवाही से चलाकर कमल सिंग को मोटरसाइकिल सहित टक्कर मार दी।
Publish Date: Fri, 17 Oct 2025 10:44:25 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Oct 2025 11:01:25 PM (IST)
हादसे के बाद जमा भीड़।छिंदवाड़ा। दमुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज गति से आ रही एक पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रार्थी तुषार परते (उम्र 22 साल, निवासी दमुआ) ने थाना दमुआ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मृतक कमल सिंग पिता कालू सिंग उइके (उम्र 28 साल, निवासी अम्बेडकर नगर, दमुआ) अपनी नई (बिना नंबर वाली) साइन मोटरसाइकिल से घर जा रहा था।
प्रार्थी ने बताया कि जब वह बस स्टैंड दमुआ की तरफ आ रहा था, तभी दमुआ से रामपुर की ओर जा रही एक पिकअप वाहन (MP 42 G 0798), जिसके पीछे लाल रंग का थ्रेसर बंधा हुआ था, ने तेज गति और लापरवाही से चलाकर कमल सिंग को मोटरसाइकिल सहित टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कमल सिंग के माथे पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही अत्यधिक खून बह गया। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक पिकअप वाहन सहित रामपुर की तरफ भाग गया।
प्रार्थी ने तत्काल थाना दमुआ को सूचना दी और शव को नगर पालिका के शव वाहन की मदद से चिकित्सालय की मरचुरी में रखवाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर पिकअप वाहन चालक के विरुद्ध धारा 106 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।