
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। देवास के शराब कारोबारी दिनेश मकवाना द्वारा आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में जिले की प्रभारी सहायक आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित पर अवैध राशि की मांग के गंभीर आरोप लगाए थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने देवास की प्रभारी सहायक आबकारी अधिकारी को निलंबित कर विभागीय जांच प्रारंभ कर दी।
एक माह पहले जहर खाकर आत्महत्या करने वाले शराब ठेकेदार मकवाना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। इसमें वह प्रभारी सहायक आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित पर वसूली के आरोप लगाते दिखे। वीडियो के वायरल होने के बाद प्रभारी अधिकारी ने मृत ठेकेदार के स्वजन के विरुद्ध देवास के पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर आरोपों को झूठा बताया है।
यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: चयनित अभ्यर्थी 11 दिसंबर से ट्रेनिंग सेंटर के लिए होंगे रवाना, जल्द आएगी दूसरी मेरिट लिस्ट
उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रभारी सहायक आयुक्त को निलंबित कर आबकारी आयुक्त कार्यालय ग्वालियर संबद्ध किया है।