
धार।Dhar Bhojshala ASI Survey शहर की ऐतिहासिक भोजशाला में सर्वे के लिए सुबह 8 बजे दल अंदर प्रवेश कर चुका है। आज दल विशेष तरह की यूनिफॉर्म में नजर आया है। इसके तहत सभी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग लिखी हुई टी-शर्ट पहनी है। इधर हिंदू पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
#WATCH मध्य प्रदेश: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की एक टीम धार में भोजशाला परिसर पहुंची।
ASI ने 22 मार्च को भोजशाला परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण शुरू किया। pic.twitter.com/S7XRymu0iW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2024
तीसरे दिन के सर्वे के लिए भी आधुनिक मशीन लेकर टीम अंदर गई है। माना जा रहा है कि जो धीरे-धीरे उत्खनन किया जा रहा है, उसको लेकर और भी कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने लाने के लिए अब कुछ अन्य स्थान पर भी रडार से सर्वे किया जाएगा।
जीपीआर सर्वे के तहत रडार का उपयोग करते हुए कई महत्वपूर्ण तथ्य पता करने की कोशिश की जाएगी। मौजूदा प्रतीकों को सुरक्षित करने के लिए उनकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जाएगी। भीषण गर्मी के बावजूद सर्वे दल दिनभर अपना काम जारी रखेगा। आज भी बुनियादी काम के लिए मजदूरों को बुलाया गया है ।