धार जिले में किसान ने कम भाव मिलने पर ट्राली में भरी लहसुन सड़क पर फेंकी
इंदौर की मंडी में लहसुन का सही भाव नहीं मिला, तो गुस्से में आए किसान ने अपनी उपज को सड़क पर ही फेंक दिया।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Tue, 11 Jan 2022 11:09:27 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Jan 2022 12:53:06 PM (IST)
धार, दसाई (नईदुनिया न्यूज)। धार जिले के दसाई के एक किसान ने कम भाव मिलने पर ट्रैक्टर-ट्राली में भरी लहसुन गंगाजलिया रोड पर फेंक दी। किसान का कहना है कि लहसुन के उचित भाव नहीं मिलने के कारण वह बेचना नहीं चाहता, इसलिए लहसुन फेंक रहा है। इस दौरान किसान ने सरकार को भी जमकर कोसा। किसान अशोक पाटीदार और सुनील पाटीदार ने बताया कि धार सहित इंदौर मंडी में भी भाव नहीं मिल रहा है। लहसुन का चार सौ से पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल भाव मिल रहा है। ऐसे में लहसुन की लागत भी नहीं निकल पा रही है। ऐसी स्थिति में फसल फेंकना ही उचित है।
किसान सुनील पाटीदार ने बताया कि मैं इंदौर मंडी में लहसुन लेकर गया था, मगर भाव नहीं मिलने के कारण वापस लेकर आ गया। किसान ने 300 बीघा में लहसुन उगाई थी। एक बीघे की लहसुन बेच दी थी और दो बीघा की फसल बचा ली थी। तीन बीघा में 60 हजार रुपये का खर्चा हो गया था। उसे बेचने गया तो 60 हजार भी नहीं मिल रहे थे। इसलिए गुस्से में मैंने अपनी उपज फेंक दी। News Updating…