
नईदुनिया प्रतिनिधि, डिंडौरी। कोतवाली अंतर्गत एक ग्राम निवासी तीन वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में बालिका को पहले जिला अस्पताल लाया गया। यहां हालत में सुधार न होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बताया गया कि 40 वर्षीय आरोपित कुरकुरे देने के बहाने बालिका को अपने साथ संजय निकुंज नर्सरी के पीछे ले गया। यहां आरोपित ने बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। नर्मदा नदी में मछली पकडने वाले लोगों ने आरोपित को संदिग्ध परिस्थितियों में देखकर परिजनों को सूचना दी। आरोपित को ग्रामीणों ने पकडकर पुलिस के हवाले किया है।
.jpg)
पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने बताया कि आरोपित गिरफ्तार हो चुका है। उसके विरूद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है। बताया गया कि आरोपित मवेशी चराने का काम करता था। बताया गया कि जब आरोपित बालिका को गांव से बाहर ले जा रहा था तब कुछ लोगों ने उसे टोका भी, तब उसने यह बता दिया कि वह बालिका को उसकी दादी के पास खेत छोड़ने जा रहा है।
108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां बडी संख्या में पुलिस बल के साथ ग्रामीणों का जमावडा लग गया। बताया गया कि आरोपित डिंडौरी जिले का ही निवासी है जो पीडित बालिका के घर में काम मांगने आया था, उसे मवेशी चराने के काम में परिजनों ने रखा था।