ठगों से रहें सावधान: ताला-चाबी बनाने से लेकर तंत्र-मंत्र से अमीर बनाने का झांसा देकर लगा रहे चूना, पढ़िए हालिया मामले
खबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर से है। हालांकि ऐसा किसी भी शहर में हो सकता है। शातिर बदमाश तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे। आम नागरिकों, खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्गों को इनके बारे में पता होना चाहिए। यहां पढ़िए ग्वालियर में हाल के दिनों में सामने आए मामलों के बारे में।
Publish Date: Sat, 05 Apr 2025 09:51:49 AM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Apr 2025 09:51:49 AM (IST)
पुलिस ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। (सांकेतिक फोटो)HighLights
- पुलिस तक पहुंच रहे फरियादी
- एफआईआर दर्ज कर जांच हुई
- अब तक कोई कार्रवाई नहीं
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शहर में ठग घूम रहे हैं। इनसे सावधान रहें...क्योंकि यह किसी भी बहाने से आपको फंसाकर चूना लगा सकते हैं। हाल ही में ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें लोगों से लाखों रुपए की ठगी हुई।
ताला-चाबी बनाने से लेकर तंत्र-मंत्र से अमीर बनाने तक का झांसा देकर लोगों को शिकार बना रहे हैं। खास बात यह है- पुलिस के पास शिकायतें पहुंच रही हैं, एफआईआर भी हो रही हैं, लेकिन पुलिस इन ठगों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
![naidunia_image]()
इन मामलों से समझें...कैसे ठगी कर रहे हैं शातिर ठग
- केस-1: थाटीपुर स्थित सिद्धार्थ नगर में रहने वाले रामप्रकाश सिंह की अलमारी का ताला खराब था। पगड़ी बांधे दो युवक घर के बाहर से गुजरे। ताला-चाबी सुधारने वाले थे, इसलिए आवाज सुनकर 65 वर्षीय रामप्रकाश बाहर चले गए। वह घर पर अकेले थे। ताला सुधारने के बहाने घर के अंदर घुसे और दोनों ठग करीब 10 तोला वजनी सोने के गहने ही ले गए।
- केस-2: थाटीपुर निवासी अजय जाटव को पैसों की गड़डी का वीडियो अवधेश तिवारी नाम के ठग ने दिखाया। यह पैसा तंत्र-मंत्र के जरिए दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद पूजा का सामान खरीदने के नाम पर 7.50 लाख रुपए ले लिए। यह रुपए लेकर वह भाग गया।