Jaura Assembly By-Elections: मुरैना में जौरा के कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय पर एफआइआर दर्ज
Jaura Assembly By-Elections: जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय पर आचार संहिता और कोविड नियमों के उल्लंघन के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।
By Ajaykumar.rawat
Edited By: Ajaykumar.rawat
Publish Date: Tue, 27 Oct 2020 01:18:30 PM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Oct 2020 01:45:16 PM (IST)

मुरैना ( नईदुनिया न्यूज), Jaura Assembly By-Elections। जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय पर आचार संहिता और कोविड नियमों के उल्लंघन के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। यह एफआइआर 22 अक्टूबर को हुई पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की चुनावी सभा में भीड़ जुटाने और उस भीड़ को कोरोना से बचाने के इंतजाम नहीं करने पर की गई है। गौरतलब है कि चुनावी सभा में आई भीड़ को मास्क, सैनिटाइजर देने की जिम्मेदारी सभा की अनुमति लेने वाले नेता की है लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार पंकज उपाध्याय ने हजारों की भीड़ में से किसी को भी मास्क नहीं बांटे। इस लापरवाही पर कांग्रेस उम्मीदवार को महामारी में लोगों की जान खतरे में डालने की धारा 269 व 270 के अलावा आचार संहिता उल्लंघन की धारा 188 और अापदा प्रबंधन की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूर्व सीएम, केंद्रीय मंत्री के अलावा कई प्रत्याशियों पर हो चुका है मुकदमा
चुनावी सभाओं में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर इससे पहले दतिया में पूर्व सीएम कमल नाथ, ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रत्याशी प्रधुम्न तोमर, मुन्ना लाल गोयल, कांग्रेस उम्मीदवार सतीश सिकरवार, सुनील शर्मा पर भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। News Updating...