
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर (Gwalior HC Ambedkar Statue Dispute): हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर उपजा विवाद अभी थमा नहीं है। इस बीच, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कमेंट कर इस मुद्दे के नेशनल लेवल पर उछाल दिया।
मायावती ने एक्स पर लिखा- ‘मध्य प्रदेश हाई कोर्ट खंडपीठ ग्वालियर में अधिवक्ताओं की मांग व उन्हीं के आर्थिक सहयोग से आम्बेडकर की मूर्ति लगाने की अनुमति माननीय कोर्ट द्वारा दी गई। किंतु कुछ जातिवादी सोच से ग्रसित अधिवक्ताओं द्वारा मूर्ति स्थापना का विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ वक्तव्यों के बावजूद इन पर कार्रवाई नहीं की गई। बाबा साहेब के विरोधियों को यह समझना होगा कि सदियों से उपेक्षित बहुजन समाज अब अपना सम्मान पाना चाहता है।’
बहनजी ने इस मुद्दे पर एक के बाद एक तीन पोस्ट किए। लिखा- ‘मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल, माननीय उच्च न्यायालय तथा मा. मुख्यमंत्री जी भी मूर्ति लगाने में आ रही बाधाओं को दूर करके तत्काल उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को सम्मान पूर्वक स्थापित कराएं, यह अनुरोध।’


पुलिस न सिर्फ सड़क पर सख्ती से तैनात है, बल्कि इंटरनेट मीडिया पर भी सतत निगरानी के लिए तीन टीम लगाई गई है। भड़काऊ पोस्ट को तुरंत रिपोर्ट कर ब्लॉक कराने से लेकर ऐसे लोगों को चिह्नित कर पुलिस उन तक पहुंची, जिससे शहर का माहौल न बिगड़े।
