Gwalior News: जीएम के आने से पहले ही चमकने लगा रेलवे स्टेशन
Gwalior News: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक 19 दिसंबर को स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए आने वाले हैं।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Wed, 16 Dec 2020 06:20:25 PM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Dec 2020 06:20:25 PM (IST)

ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक 19 दिसंबर को स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए आने वाले हैं। महाप्रबंधक के आने की सूचना के बाद से स्टेशन प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। खासतौर से रेलवे स्टेशन को चमकाने पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी जीएम को आने में तीन दिन बचे हैं। लेकिन रेलवे स्टेशन चमक गया है।
स्थानीय रेलवे स्टेशन की सफाई पर प्रबंधन तभी ध्यान देता है जब कोई बड़ा अधिकारी आने को होता है। यही वजह है कि जीएम के आने की सूचना के बाद से ही स्टेशन प्रबंधन ने सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा हैं। स्टेशन की लगातार सफाई कर्मी सफाई कर रहे हैं। साथ ही स्टेशन को रंग पोतकर चमकाया जा रहा है।
विशेष ट्रेन से आएंगे जीएम: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी 19 दिसंबर को विशेष ट्रेन से ग्वालियर आ सकते हैं। श्री चौधरी इलाहाबाद से विशेष ट्रेन से आ रहे हैं। इस दौरान वे स्टेशन का निरीक्षण भी करेंगे। इस वजह से प्रबंधन स्टेशन को चमकाने की पूरी कवायद कर रहा है।
इसलिए भी चमक रहा है स्टेशन: वर्तमान में कोरोना की वजह से रेलवे स्टेशन पर केवल रिजर्वेशन से जाने वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। चूंकि अभी स्टेशन पर यात्रियों की संख्या भी कम रहती है। इसलिए गंदगी भी कम होती है। ऐसे में लगातार सफाई अभियान चलने से स्टेशन चमक रहा है।