नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। मुरैना से बच्ची को अगवा कर ग्वालियर स्टेशन से उत्कल एक्सप्रेस में चढ़े एक युवक को टिकट चेकिंग स्टाफ ने संदेह होने पर पकड़ लिया। युवक से जब बच्ची के संबंध में पूछताछ की गई, तो वह बहानेबाजी करने लगा।
इसके अलावा बच्ची को कोच में ही छोड़कर भागने का प्रयास किया। इससे स्टाफ का संदेह और मजबूत हो गया। इसके बाद युवक को पकड़कर झांसी में जीआरपी के हवाले किया गया।
पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया है कि वह मुरैना से बच्ची का अपहरण कर लाया था। टिकट चेकिंग स्टाफ की सक्रियता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें - कार के लोन के लिए बच्चे का किडनैप, 200 पुलिसकर्मियों ने बिछाया जाल, तब पकड़े गए आरोपी
बच्ची के पिता का नाम शंकर है। वह उनको जानता है। पता चला है कि वह मुरैना में काम करता है। उसके साथ शंकर भी काम कर रहा था, तभी वह उसकी बच्ची को उठाकर ले आया। जीआरपी ने कल्लू से शंकर की जानकारी जुटाने के बाद मोबाइल फोन पर संपर्क कर सूचना दे दी।
यह भी पढ़ें - स्कूल जा रहे बच्चों की आड़ में वन स्टाप सेंटर से नाबालिग गायब, अपहरण का मामला दर्ज