Shivmangal Singh Tomar: ग्वालियर से शिवमंगल सिंह तोमर BJP उम्मीदवार, विस अध्यक्ष के हैं करीबी
BJP Gwalior Candidate शिवमंगल तोमर दिमनी से विधायक रहे हैं और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेहद करीबी और रिश्तेदार भी हैं। शिवमंगल तोमर के टि ...और पढ़ें
By Neeraj PandeyEdited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 02 Mar 2024 10:00:15 PM (IST)Updated Date: Sun, 03 Mar 2024 10:06:59 AM (IST)
ग्वालियर से शिवमंगल सिंह तोमर BJP उम्मीदवारHighLights
- ग्वालियर से शिवमंगल सिंह तोमर BJP उम्मीदवार
- विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी हैं शिवमंगल
- 3 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं शिवमंगल सिंह तोमर
नईदुनिया न्यूज, मुरैना। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी करते हुए 195 सीटाें पर प्रत्याशी घोषित कर दिए। मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से शिवमंगल सिंह तोमर को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेहद नजदीकी शिवमंगल सिंह तोमर तीन बार विधायक का चुनाव लड़े हैं, जिनमें दो बार करारी शिकस्त और एक बार बेहद हल्के अंतर से जीत दर्ज की। फिलहाल उनके टिकट से भाजपा में ही आश्चर्य जैसा माहौल है।
मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ है। कांग्रेस को इस सीट पर अंतिम बार 1991 में जीत मिली, यानी 33 साल से यह सीट भाजपा के कब्जे में हैं। मोदी लहर में भाजपा के इस गढ़ को सुरक्षित रखने की चुनौनी शिवमंगल सिंह तोमर को मिली है, उनका राजनीतिक करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है।
3 विधानसभा चुनाव में एक में जीत
लोकसभा प्रत्याशी बने शिवमंगल सिंह तोमर ने तीनाें चुनाव भाजपा के टिकट पर दिमनी विधानसभा से लड़े। सबसे पहला चुनाव साल 2008 में लड़ा जिसमें बसपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर से मात्र 256 वोट से जीते। इसके बाद 2013 के चुनाव में शिवमंगल सिंह तोमर बसपा और कांग्रेस प्रत्याशी से करारी शिकस्त पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे। भाजपा ने लगातार तीसरी बार 2018 में भी शिवमंगल पर दांव लगाया और इस चुनाव में शिवमंगल सिंह को कांग्रेस के गिर्राज डण्डोतिया से 18000 से ज्यादा वोटों हार का सामना करना पड़ा।
शिक्षा
शिवमंगल सिंह बीए-एलएलबी पास हैं, राजनीति में आने से पहले वह वकालत करते थे। बीते विधानसभा चुनाव में भी टिकट के लिए नाम सबसे आगे रहा, लेकिन एनवक्त पर टिकट नरेंद्र सिंह तोमर को मिला। नरेंद्र सिंह तोमर जिस लोकसभा सीट से दो बार सांसद बने अब उस सीट के प्रत्याशी शिवमंगल हैं, इसे विस टिकट की भरपाई के तौर पर भी देखा जा रहा है।