
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: बहोड़ापुर इलाके में रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर से करीब 10 लाख रुपये का माल चोर समेट ले गए। हालांकि, चोर सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आए हैं। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। चोरी की वारदात सोमवार को दिनदहाड़े हुई। 45 मिनट में चोरों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। बहोड़ापुर स्थित विनय नगर सेक्टर-चार में रहने वाले कमल कांत मिश्रा बैंक आफ इंडिया से रिटायर्ड हैं। 23 अक्टूबर को वह परिवार के साथ छोटे भाई के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली गए थे। मंगलवार दोपहर वह घर पहुंचे तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।
यह भी पढ़ें- बुरहानपुर में साइबर सेल ने बरामद किए 11 लाख से ज्यादा कीमत के 76 मोबाइल फोन, मालिकों को लौटाए तो खिले चेहरे
घर के अंदर से सोना-चांदी के गहने सहित नकद रुपये गायब थे। जब सीसीटीवी कैमरे देखे तो इसमें चोर नजर आए। चोर सोमवार को दोपहर 3:17 बजे घर के अंदर घुसे और 4:02 बजे तक अंदर रहे। 45 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया। फरियादी की ओर से पुलिस को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें- 'मुझे बदनाम करने के लिए IT की टीमें कर रही काम...', डीपफेक Video Viral होने पर बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
