बीवी से बचाओ, नहीं तो जान दे दूंगा… महिला एएसआई के खिलाफ शिकायत लेकर ग्वालियर जनसुनवाई में पहुंचा युवक
पीड़ित का नाम संजीव कुमार है, जिसकी पत्नी नीलम भटनागर मध्यप्रदेश सशस्त्र बल की 14वीं बटालियन में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं। युवक का आरोप है कि पत्नी मुरार क्षेत्र में रहती है, शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित कर रही है।
Publish Date: Wed, 30 Jul 2025 10:43:48 AM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Jul 2025 10:43:48 AM (IST)
ग्वालियर जनसुनवाई में पहुंचा युवक। (सांकेतिक फोटो)HighLights
- एएसआई पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक का दर्द
- ऑडियो-वीडियो साक्ष्यों के साथ लगाई न्याय की गुहार
- एसपी से मुलाकात के बाद पुलिस ने जांच के दिए निर्देश
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior News) में एक युवक अपनी ही पत्नी से परेशान होकर न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंच गया। मामला इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि युवक की पत्नी मध्यप्रदेश सशस्त्र बल की 14वीं बटालियन में एएसआई के पद पर पदस्थ है।
पीड़ित संजीव कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर कहा, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ, नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगा।’ दरअसल, गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के रचना नगर निवासी संजीव कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी नीलम भटनागर, जो मुरार क्षेत्र में रहती है, शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित कर रही है।
घर जमाई बनाकर रखना चाहती है…
- संजीव ने बताया कि 10 अप्रैल 2024 को उसकी शादी नीलम भटनागर से हुई थी और उनके एक बेटा भी है। शादी के बाद नीलम केवल 8 दिन ससुराल में रही, इसके बाद वह अपने मायके लौट गई और वहीं से नौकरी जारी रखी।
- संजीव का आरोप है कि नीलम उसे अपने साथ घर जमाई बनाकर रखने पर मजबूर करती है। जब वह अपने माता-पिता से मिलने जाता है, तो पत्नी न सिर्फ उसे रोके रखती है बल्कि गाली-गलौज कर अपमानित भी करती है।
इस दौरान वह संजीव की मां और बहन के बारे में भी आपत्तिजनक बातें करती है। विरोध करने पर नीलम और उसके दोनों भाई उसे जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं।
संजीव ने बताया कि इस साल मार्च में मामला इतना बिगड़ गया था कि थाने तक पहुंच गया, लेकिन तब दोनों पक्षों में सुलह हो गया। इसके बाद वह फिर नीलम के घर चला गया। मगर हालात नहीं बदले।
अब तंग आकर वह घर छोड़कर एसपी ऑफिस पहुंचा है। सबूत के तौर पर संजीव ने अपनी पत्नी की ऑडियो रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी फुटेज और कुछ वीडियो क्लिप पुलिस को सौंपे हैं। उसने यह भी कहा कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर होगा। यहां भी क्लिक करें - डीएसपी की पत्नी ने कार पर काटा केक, अब पुलिस ने ड्राइवर पर लिया एक्शन
पुलिस ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा
इस संबंध में सीएसपी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि युवक ने जन सेवा योजना के तहत शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी, जो कि एएसआई पद पर तैनात है, उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। मामले की जांच के लिए गोला का मंदिर थाना पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं। उचित कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी क्लिक करें - शराब के नशे में पति बना हैवान… पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से हमला, महिला की मौत