नईदुनिया प्रतिनिधि, हरदा, MP Flood: मध्य प्रदेश के हरदा जिले (Harda District) में बुधवार रात हुई भारी के कारण कई नदियां उफान पर है और रास्ते बंद हो गए हैं। यहां सिराली थाना के एसआई कार सहित नदी में बह गए। हादसा सुबह हरदा-मगरधा मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले कनारदा गांव की मटकुल नदी रपटे पर हुआ।
एसआई ने किसी तरह तैरकर जान बचाई, लेकिन कार नदी में समा गई। एसआई की ड्यूटी हरदा थाना में लगी थी। वह सिराली से हरदा जा रहे थे। इसके अलावा भारी वर्षा से नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर आवागमन दो जगह से बंद हो गया।
हरदा के पास अजनाल नदी और कड़ोला के पास मटकुल नदी का जलस्तर बढ़ने से दोनों पुल डूब गए। आवागमन थमने के बाद पुलों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
कनारदा के पास मटकुल रपटे की ऊंचाई कम है। इस कारण नदी का जलस्तर बढ़ते ही आवागमन बंद हो जाता है। एसआई हेमंत पांडे ने बताया कि उनकी ड्यूटी हरदा थाना में लगी हुई है। इस कारण वह सुबह कार लेकर ड्यूटी पर जा रहे थे। रपटे पर नदी का पानी आ चुका था। जलस्तर की गहराई का पता नहीं चल पाया।
कार को जैसे ही पार कराने की कोशिश की, वह पानी के बहाव में बहने लगी। देखते ही देखते कार नदी में चली गई। मैंने किसी तरह कार से निकलकर अपनी जान बचाई। नदी के किनारे पर पहुंचा।
घटना की जानकारी लगने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी संतोष चौहान ने बताया कि एसआई सुरक्षित है, लेकिन कर नदी में बह गई।
नर्मदापुरम-स्टेट हाईवे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही रोकी। अजनाल और मटकुल नदी पुल पर पानी आने के बाद भी कई वाहन चालक आवागमन कर रहे थे। इसके बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे।
यहां भी क्लिक करें - छत्तीसगढ़ में बारिश से जनजीवन प्रभावित, बाजार से लेकर खेत तक पसरा सन्नाटा
दोनों पुलों के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर वाहन रोक दिए गए। कुछ लोग पैदल पुल पार कर रहे थे, जिन्हें पुलिस कर्मियों ने समझाइश देकर पुल पार करने से रोका।