नईदुनिया प्रतिनिधि, हरदा। शराब के आदी कुछ लोग नशे में यह समझ नहीं पाते कि वे क्या कर रहे हैं, उन्हें शराब पीने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में पैसे नहीं होने पर वे इसे पाने के लिए कुछ भी करने से नहीं हिचकिचाते, कभी-कभी तो वे दूसरों की जान लेने को भी तैयार हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना खिरकिया के वार्ड 15 छीपाबड़ खेड़ा से आई है। एक पति ने अपनी पत्नी से शराब के लिए रुपये नहीं मिलने पर हत्या कर दी। छीपाबड़ थाना पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, छीपाबड़ खेड़ा निवासी रंजीत नाथ (50 वर्ष) ने शनिवार की सुबह से अपनी पत्नी इंदिरा बाई (45 वर्ष) से शराब के लिए रुपये मांगें। लेकिन पत्नी ने रुपये देने से इंकार कर दिया। इसके बाद रात करीब 9 बजे इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। पड़ोस की एक महिलाओं ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन रंजीत ने उन्हें पति-पत्नी का मामला बताकर भगा दिया। इसके बाद कुछ देर बाद रंजीत ने इंद्रा की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे इंद्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- MP के गुना में बंदूक की नोक पर 50 लाख की लूट, घर में घुसकर 12 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
पड़ोसियों के पहुंचने से पहले आरोपित फरार हो गया। थाना प्रभारी रामप्रसाद कवरेती ने बताया है कि आरोपित को वारदात के एक घंटे में ही हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा कि आरोपित रंजीत की पहली पत्नी का निधन हो चुका था। इसके बाद उसने इंदिरा से शादी की थी। दोनों की कोई संतान नहीं है।