नईदुनिया न्यूज, शुजालपुर। स्थानीय उपजेल का निरीक्षण करने पहुंचे उप महानिरीक्षक जेल मनसा राम पटेल ने कैदियों को स्वच्छता अपनाने और धार्मिक ज्ञान से जुड़ने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कैदी अपना समय सकारात्मक कार्यों में लगाएं ताकि उनके मन में अपराध प्रवृत्ति धीरे-धीरे समाप्त हो सके।
निरीक्षण के दौरान उप महा निरीक्षक जेल ने मुस्लिम कैदियों से नमाज पढ़ने के बारे में पूछा। जब कुछ कैदियों ने बताया कि उन्हें नमाज पढ़ना नहीं आता, तो उन्होंने मौलवी को बुलाकर पांच वक्त की नमाज सिखाने, वजू करने के तरीके बताने के निर्देश दिए। इसी तरह हिंदू कैदियों को हनुमान चालीसा पढ़ने और उसे रटाने याद करने के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें- MP में बार-बार परीक्षा नहीं, विभाग से मांगी भर्ती रिपोर्ट, अगले माह से नए नियम होंगे लागू!
उन्होंने कहा कि अगली बार आने पर वे कैदियों से हनुमान चालीसा सुनेंगे। जेल अधीक्षक शिव कुमार पारोंदिया ने बताया कि यह नियमित निरीक्षण था, जो समय-समय पर किया जाता है। उप महा निरीक्षक जेल पटेल ने स्पष्ट किया कि मानव का दिमाग खाली नहीं रहना चाहिए और धर्म से जुड़कर जीवन में सुधार की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकते हैं।