इंदौर के भागीरथपुरा में लगेगा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, मरीजों को मिलेंगी मुफ्त दवाइयां
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में संक्रमण से प्रभावित मरीजों को राहत देने के उद्देश्य से आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन ने विशेष कदम उठाया है। शासकीय अष्ट ...और पढ़ें
Publish Date: Sun, 04 Jan 2026 09:53:17 PM (IST)Updated Date: Sun, 04 Jan 2026 09:54:48 PM (IST)
भागीरथपुरा में संक्रमण प्रभावित मरीजों को आयुर्वेदिक दवाइयां होगी वितरित। फाइल फोटोHighLights
- भागीरथपुरा में संक्रमण प्रभावित मरीजों के लिए शिविर
- आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण
- शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय की सहभागिता
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: भागीरथपुरा क्षेत्र में संक्रमण से प्रभावित मरीजों को राहत देने के लिए आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन ने आयुर्वेदिक औषधि वितरण की विशेष योजना तैयार की है। इसके तहत शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय और आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में मरीजों को आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया जाएगा और साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श भी दिया जाएगा। आयुर्वेद चिकित्सकों की टीम स्थानीय संजीवनी क्लिनिक के डॉक्टरों के सहयोग से न केवल दवाइयां वितरित करेगी, बल्कि सभी मरीजों का विस्तृत रिकॉर्ड भी संधारित करेगी।