DAVV Indore Exam: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। चुनाव आते ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में परीक्षा और रिजल्ट का ढर्रा बिगड़ने लगता है। मगर आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन अभी व्यवस्था बनाने में लगा है। परीक्षा-गोपनीय विभाग इन दिनों एक्शन प्लान पर काम कर रहा है, क्योंकि मई में चुनाव होंगे और अप्रैल से निर्वाचन कार्यों में कर्मचारी और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
इसके चलते विश्वविद्यालय ने मार्च तक प्रमुख्य पाठ्यक्रम की परीक्षा करवाने पर जोर दे रहा है। अधिकारियों के मुताबिक जनवरी से मार्च के बीच स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की 180 वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं होगी। साथ ही इस अवधि में 250 मुख्य व रिव्यू रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
विधानसभा चुनाव के दौरान नहीं हो पाई परीक्षाएं
विधानसभा चुनाव के दौरान विश्वविद्यालय डेढ़ महीने तक परीक्षाएं नहीं करवा पाया। आचार संहिता खत्म होते ही विश्वविद्यालय ने दिसंबर दूसरे सप्ताह से पंद्रह से अधिक स्नातक की पूरक और विधि पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षाएं करवाई है। ऐसी स्थिति न बने इसके लिए विश्वविद्यालय अब लोकसभा चुनाव से पहले अधिकांश परीक्षाएं संपन्न करवाने में जुटी है।
मई-जून से शुरू हो जाएगी प्रवेश परीक्षा
विश्वविद्यालय जनवरी से मार्च के बीच 180 परीक्षाएं करवाएंगा, जिसमें एमए,एमकाम, एमएससी, एमबीए, बीएड, बीकाम एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी, एलएलबी, एलएलएम, बीपीएड, एमपीएड, एमएड, एमएसडब्ल्यू सहित अन्य पाठ्यक्रम की पहले व तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा होगी। ये परीक्षाएं विश्वविद्यालय फरवरी से पहले करवाने वाला है, क्योंकि मार्च में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होगी। अधिकारियों के मुताबिक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण के लिए बाहर जाना पड़ सकता है। वहां की प्रवेश परीक्षा मई-जून से शुरू हो जाएगी।
रिजल्ट मार्च तक देने की तैयारी
परीक्षाएं पहले होने से विद्यार्थी मनपसंद कालेजों में प्रवेश ले सकेंगे। वे बताते है कि अप्रैल में निर्वाचन कार्यों के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की प्रशिक्षण में ड्यूटी लगेंगे। इसके चलते परीक्षा-रिजल्ट की व्यवस्था प्रभावित होंगी। उसे बचने के लिए विश्वविद्यालय ने कुछ पाठ्यक्रम की परीक्षा और रिजल्ट मार्च तक देने की तैयारी की है।
जनवरी से परीक्षा का दौर शुरू होगा
अधिकारियों का कहना है कि जनवरी-मार्च में सेमेस्टर और पूरक व वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट भी दिए जाएंगे। गोपनीय विभाग की उपकुलसचिव रचना ठाकुर बताती है कि जनवरी से सिर्फ परीक्षा को दौर शुरू होगा, जिसमें 180 परीक्षाएं होगी। साथ ही इतने ही रिजल्ट निकाले जाएंगे। कुछ रिव्यू रिजल्ट भी देंगे।