इंदौर में शेयरिंग ऑटो में वृद्धा से लूट, पुलिस चेकिंग का झांसा देकर पार की सोने की चूड़ियां
बदमाशों ने शेयरिंग ऑटो रिक्शा से वृद्धा की सोने की चूड़ियां चुरा लीं। रावजी बाजार पुलिस ने केस दर्ज किया है। शहर में शेयरिंग ऑटो में यह चौथी वारदात है ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 20 Jan 2026 10:51:27 PM (IST)Updated Date: Tue, 20 Jan 2026 10:51:27 PM (IST)
इंदौर में शेयरिंग ऑटो में वृद्धा से लूटनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। बदमाशों ने शेयरिंग ऑटो रिक्शा से वृद्धा की सोने की चूड़ियां चुरा लीं। रावजी बाजार पुलिस ने केस दर्ज किया है। शहर में शेयरिंग ऑटो में यह चौथी वारदात है। इससे पहले अन्नपूर्णा और मल्हारगंज थाने में भी ऐसे केस दर्ज हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार वारदात होल्कर अपार्टमेंट, माणिकबाग रोड निवासी 70 वर्षीय साधना भालचंद्र पंडित के साथ साउथ तोड़ा स्थित नया रोड पर हुई है।
रानीपुरा से खरीदारी कर लौट रही थीं वृद्धा
वृद्धा रानीपुरा में प्लास्टिक का सामान खरीदने आई थीं। वे शेयरिंग रिक्शा से घर के लिए बैठी थीं। ऑटो में चालक की सीट पर एक युवक बैठा था। रास्ते में चालक ने कहा कि आगे पुलिस चेकिंग कर रही है। उसने युवक को पीछे की सीट पर भेज दिया। पीछे एक युवक और महिला पहले से ही बैठी थी।