इंदौर में वाहन को टक्कर मारने के बाद शुक्ला ब्रदर्स की बस में लगी आग, जान बचाकर भागे यात्री
इंदौर शहर के राजकुमार ब्रिज के पास आज सुबह शुक्ला ब्रदर्स की एक बस ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। वाहन सवार बस के नीचे ही फंस गया। ड्राइवर ने बस रोक ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 14 Jan 2026 10:58:25 AM (IST)Updated Date: Wed, 14 Jan 2026 11:29:26 AM (IST)
राजकुमार ब्रिज के पास जलती शुक्ला ब्रदर्स की बस।HighLights
- शुक्ला ब्रदर्स की बस सांवरे से इंदौर आ रही थी
- राजकुमार ब्रिज से नीचे उतरते ही हुआ हादसा
- तुकोगंज थाना पुलिस ने शुरू की घटना की जांच
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर में राजकुमार ब्रिज के पास आज सुबह 9 बजे शुक्ला ब्रदर्स की बस ने एक एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन सवार बस के नीचे फंस गया। ड्राइवर ने बस रोकी और लोगों ने घायल को बस के नीचे से निकाला। इस घटना के बाद बस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते वह पूरी बस में फैल गई। बस में बैठे यात्री इस दौरान नीचे उतर गए थे, वहां मौजूद सभी लोग बस से दूर भागने लगे।
जानकारी के मुताबिक एक्टिवा से जा रहे संतोष को बस ने टक्कर मारी और गाड़ी बस के नीचे आ गई। इस घटना में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। बस ने पीछे से संतोष की गाड़ी को टक्कर मारी थी, इस दौरान वह बस के नीचे फंस गया था। स्थानीय लोगों ने बस के नीचे से युवक को निकालकर अस्पताल भेजा। घटना के बाद बस में से अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते वह आग का गोला बन गई। जानकारी के मुताबिक बस सांवेर से इंदौर आ रही थी।
पुलिस दो पहलुओं पर कर रही जांच
बस द्वारा एक्टिवा सवार को टक्कर मारने और उसमें आग लगने के मामले में पुलिस दो पहलुओं पर जांच कर रही है। इसमें यह देखा जा रहा है कि बस में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी या फिर किसी में बस में जानबूझकर आग लगाई। तुकोगंज पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा राजकुमार ब्रिज के पास हुआ।
घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन तब तक आग बस में फैल चुकी थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग को बुझाया। जानकारी के मुताबिक बस इंदौर-उज्जैन रूट की बताई जा रही है। बस में बैठे यात्री घटना के बाद से डर गए थे, इसके बाद वे अन्य साधनों से अपने स्थान के लिए रवाना हुए। पुलिस अब बस को सड़क से हटाकर यातायात सुधारने में जुट गई है।