
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। खाद्य विभाग ने विगत दिनों जम्बूर्डी हप्सी अरिहंत नगर स्थित एक अनाज गोदाम पर छापामार कर सरकारी राशन की कालाबाजारी का बड़ा मामला पकड़ा था। गोदाम के अंदर भारी मात्रा में गेहूं और चावल अवैध रूप से भंडारित पाया गया। उक्त मामले में खाद्य विभाग ने सोमवार को गांधी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
दरअसल, गोदाम को राजेश वर्मा द्वारा किराए पर लेकर अनाज व्यापार के लिए संचालित किया जा रहा था। मौके पर मौजूद राजेश वर्मा और उनके मुनीम सोनू राजपूत ने स्वीकार किया कि विभिन्न ऑटो चालकों द्वारा लाया गया गेहूं और चावल उन्होंने खरीदा है। इसी दौरान एक सवारी आटो भी मिला, जिसके अंदर प्लास्टिक बारदानों में भरा चावल पाया गया।
यह भी पढ़ें- अब दुरुस्त भवन में पढ़ेंगे MP के सरकारी स्कूलों में बच्चे, 200 करोड़ का बजट मंजूर, आदेश जारी
ऑटो चालक मुर्तुजा ने बताया कि वह पीडीएस से मिलने वाला फोर्टिफाईड चावल और गेहूं हितग्राहियों से खरीदकर लाता था। कार्रवाई में कुल 54.30 क्विंटल फोर्टिफाईड चावल और 68.50 क्विंटल गेहूं बिना वैध दस्तावेज के पाए जाने पर जब्त किए गए। साथ ही सवारी ऑटो को भी कब्जे में लिया गया था। विभाग ने हेमराज यादव, राजेश वर्मा, सोनू राजपूत और मुर्तुजा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।