Indore Crime News: होटल के कांच फूटने पर युवकों को बंधक बनाया, पिस्टल देख चौथी मंजिल से कूदा एक युवक
Indore Crime News: स्कीम-114 स्थित होटल सैफरान में हुई मारपीट, पांच आरोपितों पर एफआइआर।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 09 Mar 2024 10:15:57 AM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Mar 2024 07:19:05 PM (IST)
HighLights
- सैफरान होटल में जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे छह युवक। दूसरे दिन सुबह तक बुक किया था रूम।
- रात में शराब पार्टी के बाद युवक डांस करने लगे। इसी दौरान एक युवक से रूम में लगा कांच फूट गया।
- इसे लेकर कर्मचारियों ने युवकों से विवाद किया। चार युवक तो भाग गए, दो को कर्मचारियों ने पकड़ लिया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore Crime News। जन्मदिन की पार्टी में कांच फूटने पर होटल के कर्मचारियों ने युवकों को बेरहमी से पीट दिया। सब्बल, डंडे, बेल्ट से पिटाई से मन नहीं भरा तो पिस्टल अड़ा दी। गोली मारने की धमकी सुनकर एक युवक चौथी मंजिल से कूद गया। उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।
घटना स्कीम-114 (पार्ट-1) स्थित होटल सैफरान की है। गौरीनगर निवासी कुणाल पटेल दोस्त सुमित चौरसिया, कुणाल राजपूत, रोहन मेहरा, सौरभ, मनीष के साथ गुरुवार रात कुणाल राजपूत के जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था। युवकों ने शुक्रवार सुबह तक
रूम बुक किए और रातभर शराब पार्टी की। डांस के दौरान सुमित से रूम में लगा कांच फूट गया। होटलकर्मियों ने इस बात पर विवाद किया और युवकों की पिटाई शुरू कर दी। आरोपितों ने सब्बल, डंडे, पाइप, बेल्ट से बेरहमी से पीटा। पांच युवक तो भाग गए पर सुमित और कुणाल पटेल होटलकर्मियों के हत्थे चढ़ गए।
कूदने से तीन जगह हुआ फ्रैक्चर
आरोपितों ने रूम में बांधकर दोनों को जमकर पीटा। सुमित को तो पीटते हुए चौथी मंजिल पर ले गए और बंद कर दिया। उससे कहा कि होटल का मालिक आ रहा है। रुपये नहीं दिए तो गोली मार देगा। सुमित घबरा गया और खिड़की से कूद गया। कुछ देर बाद उसका भाई हरिओम पहुंचा तो बेहोश मिला। कुणाल के मुताबिक, सुमित को तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस ने आरोपित दीपक, जैकेश, शिवम, गगन ठाकुर और निखिल के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया।