Indore Crime News: जेल से छूटे भाजपा नेता के बेटे ने वकील को दी एसिड अटैक की धमकी
माज से वकील का दो साल से परिचय है। वह उन्हें दुष्कर्म के प्रकरणों में पेरवी करने का काम दे चुका था। शर्मा के मुताबिक माज ने एसिड अटैक और चाकू मारने के प्रकरणों में पेरवी करने के लिए कहा था।
Publish Date: Wed, 06 Aug 2025 09:30:27 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Aug 2025 09:34:40 PM (IST)
एसिड अटैक की धमकी।HighLights
- माज ने एसिड अटैक, चाकू मारने के प्रकरणों में पेरवी करने को कहा था।
- शर्मा ने साथी वकील से चर्चा करने का कहा तो माज गालियां देने लगा।
- उसने कहा कि तूने मुझे ड्रग्स के केस में फंसाने की साजिश कर रहे हो।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। भाजपा नेता कमाल खान का विवादित बेटा माज वकीलों को धमकाने में फंस गया है। उसने हत्या करवाने और एसिड अटैक की धमकी दी है। आजाद नगर पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हिंदू संगठन ने माज पर जिलाबदर और रासुका लगाने की मांग की है।
![naidunia_image]()
यह है पूरा मामला
- मल्हारगंज निवासी माज खान पर पिछले दिनों अपराध शाखा के जवानों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। तुकोगंज थाना में दर्ज इस प्रकरण में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई। वकील सुदर्शन शर्मा(कृष्णपुरी कॉलोनी) के मुताबिक माज खान ने 3 अगस्त को फोन पर धमकाया।
माज से वकील का दो साल से परिचय है। वह उन्हें दुष्कर्म के प्रकरणों में पेरवी करने का काम दे चुका था। शर्मा के मुताबिक माज ने एसिड अटैक और चाकू मारने के प्रकरणों में पेरवी करने के लिए कहा था।
शर्मा ने साथी वकील से चर्चा करने का कहा तो माज गालियां देने लगा। उसने कहा कि तूने मुझे ड्रग्स के केस में फंसाने की साजिश कर रहे हो। उसने धमकाया और कहा कि तुम दोनों पर एसिड और चाकू से हमला कर दूंगा। हिंदू युवती को धमकाने का आरोप,गिरफ्तार
द्वारकापुरी पुलिस ने पत्थर मुंडल(तेजाजीनगर) के सलमान अजीज खान को गिरफ्तार किया है। उस पर हिंदू युवती से अश्लील हरकतें करने का आरोप है। सलमान को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुशंकर नगर से पकड़ा था। पीड़िता ने बताया वह उसका पीछा कर रहा था। पुलिस ने सलमान के खिलाफ छेड़छाड़ और एट्रो सिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।