इंदौर, भोपाल। नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को नगर निगम कर्मियों द्वारा कमजोर बुजुर्गों को एक गाड़ी में भरकर इंदौर-देवास हाईवे पर छोड़ने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में निगम के कुछ कर्मचारी एक बुजुर्ग कमजोर महिला और एक पुरुष बुजुर्ग को गाड़ी से उतारते और फिर बैठाते हुए दिख रहे हैं। गाड़ी में कुछ और बुजुर्ग व उनका सामान नजर आ रहा है। वीडियो शिप्रा के आसपास का बताया जा रहा है, लेकिन यह साफ नहीं हुआ है कि यह किस दिन का वाकया है।
इंदौर में भिक्षुकों से दुर्व्यवहार पर मुख्यमंत्री नाराज, तीन पर कार्रवाई
इंदौर में भिक्षुकों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने जिला प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नगर निगम के उपायुक्त प्रताप सोलंकी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, नगर निगम के दो कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इंदौर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए भिक्षुकों को रैन बसेरा में ले जाने के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान उनसे दुर्व्यवहार की घटना सामने आई। इस कार्य की निगरानी की जिम्मेदारी नगर निगम के उपायुक्त प्रताप सोलंकी को दी गई थी। सोलंकी द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गई। इस लापरवाही पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें इंदौर से बाहर पदस्थ करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, नगर निगम द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रतिवर्ष की भांति भिक्षुकों को रैन बसेरा ले जाने को कहा गया था। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।
नगर निगमकर्मियों के कृत्य पर कांग्रेस हमलावर
इंदौर में बेसहारा लोगों के साथ नगर निगम कर्मचारियों की हरकत पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इंदौर की यह घटना मानवता पर कलंक है। सरकार और प्रशासन को इन बेसहारा लोगों से माफी मांगनी चाहिए। इस मामले में आदेशों का पालन कर रहे छोटे कर्मचारियों पर नहीं, बल्कि आदेश देने वाले उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी घटना को फोटो के साथ ट्वीट किया कि मोदी सरकार का ट्रेडमार्क-अमानवीय अत्याचार। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट किया कि इंदौर में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बुजुर्गों के साथ किए अमानवीय व्यवहार ने देशभर में प्रदेश को शर्मसार किया है। इसके दोषियों पर सिर्फ निलंबन की कार्रवाई अपर्याप्त है। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और कार्रवाई नजीर बन सके।
इंदौर नगर निगम द्वारा बुजुर्गों से की गई हरकत पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने दी ऐसी प्रतिक्रिया#Indore #MadhyaPradesh #SonuSood pic.twitter.com/2TCpW2nJet
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 30, 2021
आज इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा वृद्धजनों के साथ अमानवीय व्यवहार के संबंध में मुझे जानकारी मिली।
इस मामले में जिम्मेदार नगर निगम उपायुक्त सहित दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और कलेक्टर इंदौर को बुजुर्गों की समुचित देखभाल करने का निर्देश दिया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 29, 2021
Indore News: बेसहारा को निगम समझ रही कचरा, कांग्रेस बोली मानवीय संवेदना खत्म#indore #MPNews https://t.co/7t6oks0fZZ pic.twitter.com/sEdXty3uNv
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 29, 2021
Indore News: इंदौर नगर निगम ने बुजुर्गों को पशुओं की तरह भरकर शहर के बाहर छोड़ा, वीडियो वायरल#mpnews #indorenews https://t.co/ErJTySP4S4 pic.twitter.com/vyDTtWH6su
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 29, 2021
इंदौर, मप्र की ये घटना मानवता पर एक कलंक है। सरकार और प्रशासन को इन बेसहारा लोगों से माफी माँगनी चाहिए और ऑर्डर लागू कर रहे छोटे कर्मचारियों पर नहीं बल्कि ऑर्डर देनेवाले उच्चस्थ अधिकारियों पर ऐक्शन होना चाहिए। pic.twitter.com/r47k6Cc6Ox
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 30, 2021
क्षिप्रा के पास वीडियो बनाने वाले दुकानदार राजेश जोशी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर जब उन्होंने निगमकर्मियों को 8-10 बुजुर्गों को उतारते हुए देखा तो उन्होंने कर्मियों से सवाल किया कि यहां क्यों उतार रहे हो। जवाब में कर्मी बोले कि सरकार का आदेश है। ये हमें इंदौर में परेशान कर रहे हैं। फिर वो बुजुर्गों को छोड़कर जाने लगे और दोबारा लौटकर आए। लोगों के विरोध के कारण उन्होंने बुजुर्गों को फिर गाड़ी में बैठाया। बुजुर्गों की हालत बहुत खराब थी और उनमें दो महिलाएं भी थीं।
जो हुआ, वह गलत है
ठंड के मद्देनजर हर साल की तरह लोगों को रैनबसेरों में शिफ्ट किया जा रहा था। मिसहैंडलिंग की जो घटना हुई है, वह गलत है। दो कर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है और रैनबसेरों का सुपरविजन करने वाले उपायुक्त को सस्पैंड किया गया है।
- प्रतिभा पाल, निगमायुक्त
स्टार चौराहा के पास रैनबसेरा में रखा गया है बुजुर्गों को
परंपरा यही है कि सड़क या फुटपाथ पर रहने वाले बुजुर्गों को रैनबसेरों में भिजवाया जाता है। किसी से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती कि कोई ऐसी गलती करे। जब लोगों ने बुजुर्गों को सड़क पर छोड़ने का विरोध किया, तो कर्मियों ने उन्हें स्टार चौराहा स्थित रैनबसेरा में शिफ्ट किया है।
- मनीष सिंह, कलेक्टर