Indore Murder News: इंदौर में मां की जान की गुहार लगाती रही बेटियां, नशे में पिता ने कर दी हत्या
चंदन नगर थाना क्षेत्र में विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
Publish Date: Mon, 20 May 2024 09:40:48 AM (IST)
Updated Date: Mon, 20 May 2024 05:52:40 PM (IST)
पति ने की पत्नी की हत्याIndore Murder News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शराब के नशे में गैरेज संचालक ने बेटियों के सामने पत्नी की टामी से कई वार कर हत्या कर दी। दो बेटी पिता से अपनी मां की जान की गुहार लगाती रही, लेकिन नशे में चुर पिता ने उन्हें भी धक्का देकर दूर कर दिया। चंदन नगर थाना क्षेत्र के जवाहर टेकरी में रहने वाले भारत पटेल ने रविवार रात में पत्नी लक्ष्मी की विवाद के बाद हत्या कर दी।
हत्या के बाद पुरे घर की धुलाई की और फिर वहीं बैठ गया। ससुराल में साले को फोन लगाकर कहां कि तुम्हारी बहन मर गई है। जब साला अंकित घर पहुंचा तो लक्ष्मी बेहोश पड़ी हुई थी। उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया। स्वजन ने बताया कि आरोपित भारत रात करीब एक बजे नशे की हालत में घर पर पहुंचा और पत्नी से विवाद करने लगा।
आए दिन वह विवाद करता था। 25 वर्ष पहले इनकी शादी हुई थी। इनकी तीन बेटियां है। बड़ी की शादी हो चुकी है। वहीं 13 वर्षीय और 11 वर्षीय बेटी इनके साथ रहती है। आरोपित घर के बाहर की गैरेज चलाता है।
बेटियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पापा नशे में घर पर आए थे और आते ही मां से झगड़ा शुरू कर दिया। कहने लगे कि मेरे बगैर पूछे कहीं भी चली जाती है। इसके बाद मुक्कों से मारना शुरू किया।
फिर बाहर टामी लेकर आए और उससे हमला कर दिया। बेटियों ने मां को बचाने का प्रयास किया तो उन्हें धक्का देकर भगा दिया। मामले में पुलिस ने आरोपित को रात में ही गिरफ्तार कर लिया है।