Indore News: गुम मोबाइल पाकर 239 लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान, पुलिस ने ढूंढकर लौटाए
Indore News: पुलिस को मोबाइल ढूंढने के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार सहित 11 राज्यों तक मशक्कत करना पड़ी।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 06:59:46 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Feb 2024 06:59:46 PM (IST)
इन गुम मोबाइलों को पुलिस ने ढूंढकर उनके मालिकों को सौंपा।Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। क्राइम ब्रांच ने शनिवार को 239 लोगों को उनके गुम मोबाइल लौटाए तो उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। महीनों पूर्व गुम हुए इन मोबाइल की लोग उम्मीद छोड़ चुके थे। पुलिस को मोबाइल ढूंढने के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार सहित 11 राज्यों तक मशक्कत करना पड़ी।
हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके साथ लूट की घटना हुई थी लेकिन पुलिस ने गुम होना दर्शा दिया। डीसीपी जोन-1 आदित्या मिश्रा के मुताबिक, आवेदकों ने सिटीजन काप एप पर शिकायत दर्ज करवाई थी। क्राइम ब्रांच की एक टीम टेलिकाम कंपनी और फोन के आइएमइआइ नंबर के आधार पर सर्चिंग कर रही थी। पुलिस ने 239 मोबाइल ढूंढ निकाले।
![naidunia_image]()
इसके पहले भी 1825 मोबाइल लौटा चुकी है पुलिस
शनिवार को आवेदकों को कॉल कर मोबाइल मिलने की सूचना दी और उन्हें सौंपे। डीसीपी के मुताबिक, पुलिस ने 2024 में प्राप्त सभी शिकायतों का निराकरण कर दिया है। इसके पूर्व पुलिस 1825 मोबाइल लौटा चुकी है।