Indore News: इंदौर के खंडवा रोड पर हादसा, चलती सिटी बस से गिरी तीन लड़कियां, एक की हालत गंभीर
खंडवा रोड पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सामने की घटना। कार सामने आने पर बस चालक ने अचानक लगा दिए थे ब्रेक।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 06:22:33 PM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Apr 2024 06:22:33 PM (IST)
Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर के खंडवा रोड पर मंगलवार शाम को हादसा हो गया। यहां चलती सिटी बस से तीन लड़कियां गिर गई, जिससे वे घायल हो गई। हादसा बस चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ। घटना पांच नंबर रूट की बस से हुई है।
बताया जा रहा है कि खंडवा रोड पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सामने मंगलवार शाम को सिटी बस चालक ने सामने आई कार को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे उसमें सवार तीन लड़कियां बस से नीचे जा गिरी। हादसे में एक लड़की के हाथ में चोट आई है, जबकि एक की हालत गंभीर है। सूचना पर भंवरकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। घायलों के नाम श्रेया शुक्ला निवासी मानवता नगर, आरती शर्मा निवासी सरस्वती नगर खजराना व एक अन्य है।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया
सिटी बस चालक ने घायल लड़कियों को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सिटी बस और कार को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।