Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन के विस्तार और संचालन को लेकर हाल ही में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मिले। यहां मंत्री सिलावट ने इंदौर-रतलाम डेमू ट्रेन को नीमच तक विस्तार करने सहित इंदौर-अमृतसर ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग की। मंत्री सिलावट ने रेल मंत्री वैष्णव से इंदौर में रेल सुविधा बढ़ाने के संबंध में भी चर्चा की। इसके साथ ही यात्री सुविधाओं को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा। जिस पर रेल मंत्री ने रेल अफसरों से भौतिक सत्यापन कराने की बात कही।
मंत्री सिलावट ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि इंदौर मप्र की आर्थिक राजधानी होकर देश के मेट्रो शहरों की श्रेणी में तेजी से विकसित हो रहा है। साथ ही वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महापर्व में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं को देखते हुए, रेल सुविधाओं का विस्तार किया जाना जरूरी है। मंत्री ने मांग पत्र को लेकर कहा कि इंदौर-अमृतसर ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाया जाए। साथ ही ट्रेन संख्या 20957/58 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर को प्रतिदिन चलाया जाए। महू-फतेहाबाद-महू के बीच सुबह के समय एक डेमू ट्रेन का संचालन किया जाता था, जिसे दोबारा शुरू किया जाए।
इंदौर से नीमच को जोड़ने के लिए ट्रेन संख्या 11125/26 (रतलाम इंदौर ग्वालियर /भिंड ट्रेन) को नीमच तक बढ़ाया जाए। वर्तमान में ट्रेन का रैक पांच घंटे तक रतलाम में ही खड़ा रहता है। आम जनता की सुविधा और सुरक्षा के लिए मांगलिया और सिंगापुर टाउनशिप के पास आरओबी की स्वीकृति जारी की जाए। फतेहाबाद रेलवे स्टेशन को माडल स्टेशन बनाया जाए।