Indore News: आधार की तरह ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड भी PDF फॉर्म में होंगे उपलब्ध
मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग ने कॉर्ड प्रिंट करने का जिम्मा स्मार्ट चिप कंपनी को दिया था। कंपनी द्वारा कार्य समय पर प्रिंट करके नहीं देने पर टेंडर निरस्त कर दिया गया। अकेले इंदौर में ही 20 हजार से ज्यादा ड्राइविंग और रजिस्ट्रेशन कार्ड लंबित हैं।
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Wed, 20 Mar 2024 11:23:13 PM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Mar 2024 11:30:50 PM (IST)
PDF फॉर्म में होंगे उपलब्धHighLights
- परिवहन विभाग में एक साल से बनी हुई है समय पर प्रिंट कार्ड देने की समस्या
इंदौर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड की कमी से जूझ रहा परिवहन विभाग इस समस्या के समाधान के लिए ये दोनों ही कार्ड अब पीडीएफ फॉर्म में जारी कर सकता है। आधार कार्ड की तरह ही एक ओटीपी नंबर प्राप्त होगा और उसे दर्ज करने पर संबंधित कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी। यह देशभर में मान्य होगा।
मध्य प्रदेश में
परिवहन विभाग ने कॉर्ड प्रिंट करने का जिम्मा स्मार्ट चिप कंपनी को दिया था। कंपनी द्वारा कार्य समय पर प्रिंट करके नहीं देने पर टेंडर निरस्त कर दिया गया। अकेले इंदौर में ही 20 हजार से ज्यादा ड्राइविंग और रजिस्ट्रेशन कार्ड लंबित हैं।
इंदौर में हर दिन 450 से ज्यादा आवेदन नए लाइसेंस या नवीनीकरण के लिए आते हैं, जबकि 300 रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त होते हैं। सीएम ऑनलाइन पर भी लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायतों की संख्या बढ़ती जा रही है। नई सुविधा के बाद वाहन चालकों को काफी सुगमता होगी।
परिवहन विभाग में एक साल से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) की समस्या बनी हुई है। परिवहन विभाग आवेदकों के लिए सुविधाओं को लगातार ऑनलाइन और आधुनिक करने में जुटा है, ताकि आमजन को परिवहन विभाग के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाए। सभी आवेदन आनलाइन लिए जा रहे हैं।
अब आरसी और डीएल की भी पीडीएफ जारी करने की योजना तैयार की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पीडीएफ फॉर्म में आरसी और डीएल देने की तैयारी की जा रही है। आधार कार्ड की तरह आनलाइन प्रिंट भी निकाला जा सकेगा।
आरटीओ प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि लाइसेंस के खाली कार्ड को लेकर सर्वाधिक परेशानी आ रही है। इसका समाधान निकालने में विभाग जुटा है। पीडीएफ फॉर्म में डीएल और आरसी जारी करने की प्रक्रिया विभाग शुरू कर सकता है।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा एसएमएस
यदि यह सुविधा लागू होती है तो वाहन स्वामी और लाइसेंस बनाने वाले को रजिस्ट्रेशन नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा। इसके माध्यम से पोर्टल से आरसी और डीएल की पीडीएफ प्राप्त की जा सकेगी। लोकसभा चुनाव के बाद यह सुविधा शुरू हो सकती है। हालांकि अभी इस पर पूरी तरह से अमल नहीं हुआ है।
परिवहन विभाग ऑनलाइन सुविधाओं पर फोकस कर रहा है। इससे आवेदकों को विभाग के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।
पीडीएफ फॉर्म में आरसी और लाइसेंस जारी किए जाते हैं। जल्द ही इस सुविधा में सुधार किया जाएगा। विभाग कई अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है, जो आने वाले समय में देखने को मिलेगी।
-राव उदय प्रताप सिंह, परिवहन मंत्री, मप्र