Indore News: कचरा वाहन से निगम का कबाड़ खरीदने वाले पर 20 हजार का स्पाट फाइन, बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं
Indore News: उड़नदस्ते ने जोन 12 में माणिकबाग ब्रिज के नीचे कबाड़ी की दुकान पर कचरा संग्रहण वाहन से कचरा खरीदते हुए एक कबाड़ी को पकड़ा।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sat, 04 Nov 2023 08:16:48 PM (IST)
Updated Date: Sat, 04 Nov 2023 08:16:48 PM (IST)

Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। नगर निगम के घर-घर कचरा संग्रहण वाहन लोगों के घरों से कबाड़ लेकर उसे बाजार में बेच रहे हैं। हाल ही में नगर निगम ने कचरा खरीदने वाले कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपये का स्पाट फाइन लगाया है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह कि कबाड़ बेचने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हाल ही में निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने इंदौर की सफाई व्यवस्था के संबंध में बैठक ली थी। इसमें यह बात सामने आई थी कि नगर निगम के घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों द्वारा अनुपयोगी सामान, कबाड़ इत्यादि कबाड़ियों को बेच दिया जाता है। इसे रोकने के लिए निगमायुक्त ने निगम का उड़नदस्ता बनाने के आदेश दिए थे। उड़नदस्ते ने जोन 12 में माणिकबाग ब्रिज के नीचे कबाड़ी की दुकान पर कचरा संग्रहण वाहन से कचरा खरीदते हुए एक कबाड़ी को पकड़ा।
![naidunia_image]()
स्पाट फाइन के साथ कबाड़ी को दी चेतावनी
उड़नदस्ता प्रभारी अरविंद पथरोड ने तुरंत जोन 12 के सीएसआइ आशीष कापसे को मौके पर बुलाकर कबाड़ी पर 20 हजार रुपये का स्पाट फाइन लगाया। उसे चेतावनी भी दी गई कि वह भविष्य में निगम की गाड़ियों से कचरा नहीं खरीदे। कबाड़ बेचने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सीसीटीवी फुटेज निकाल रहे
हम कबाड़ी की दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाल रहे हैं। उस रूट पर कई वाहन गुजरते हैं। फुटेज में वाहन का नंबर मिलते ही कार्रवाई करेंगे। - आशीष कापसे, सीएसआइ जोन 12