Indore Railway Station: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से चलने वाली इंदौर-बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक निरस्त रहेगी। बिलासपुर मंडल में लाइन कमीशन का कार्य किया जाना है। इसके लिए ब्लाक प्रस्तावित है, इस कारण ट्रेन को निरस्त किया जा रहा है। इसके अलावा रतलाम मंडल से पांच जोड़ी अन्य ट्रेनों को भी निरस्त किया जा रहा है।
दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के शहडोल-रूपोंद-न्यूकटनी जंक्शन स्टेशनों के मध्य थर्ड लाइन का कमीशनिंग कार्य किया जाना है। इसके लिए ब्लाक प्रस्तावित किया गया है। ब्लाक के कारण रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली और गुजरने वाली छह जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 4 दिसंबर और 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा 20971 उदयपुर सिटी-शालिमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। शालिमार-भुज-शालिमार एक्सप्रेस 25 नवंबर 5 दिसंबर निरस्त रहेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से अजमेर एवं मदार जंक्शन से पुणे के मध्यम स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रतलाम मंडल से होकर इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। पुणे-अजमेर स्पेशल 22 नवंबर को पुणे से रात 9.30 बजे रवाना होगी और रतलाम स्टेशन पर ठहराव देकर अगले दिन शाम 6.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में मदार जंक्शन पुणे स्पेशल 26 नवंबर को मदार जंक्शन से शाम 7.50 बजे रवाना हाेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।