
Indore Rangpanchami Ger 2024: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रंगपंचमी पर इंदौर में निकलने वाली गेर में शामिल होने के लिए शनिवार को सुबह से ही पूरे शहर से लोगों ने राजवाड़ा पहुंचना शुरू कर दिया था। गली में पार्किंग और आवागमन होने की वजह से जाम की स्थिति बनी। वहीं रहवासियों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

यातायात प्रबंधन ने गेर के दौरान यातायात के सुगम संचालन के लिए क्रेन व सपोर्ट टीम द्वारा सभी डयूटी पाइंट, डाइवर्शन पाइंट पर बैरिकेड्स व स्टापर्स रखे थे। डायवर्सन होने की वजह से हैमिल्टन रोड, फ्रूट मार्केट, इमली बाजार, बड़वाली चौकी, यशवंत रोड, रामलक्ष्मण बाजार, नृसिंह बाजार, मालगंज, अंतिम चौराहा, जवाहर मार्ग आदि जगह से राजवाड़ा की तरफ जाने वाले रास्ते बंद कर दिए थे। वहीं लोग चिमनबाग, पीर गली आदि से राजवाड़ा पहुंचने के लिए दोपहिया और चार पहिया वाहनों से पहुंचे।
गलियों में मनमानी पार्किंग और लोगाें का आवागमन जारी रहने से वाहन उलझ गए और गलियों में जाम लग गया। जोन 3 के एसीपी हिंदू सिंह मुवेल ने बताया कि सुबह से ही यातायात का काफी दबाव था। गलियों में रहवासियों के वाहनों को हटवा दिया गया था। इसके अलावा वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि मनमानी पार्किंग न हो सके। वहीं सूचना मिलने पर रास्तों को क्लियर किया जाता रहा था।
राजवाड़ा के अलावा पूरे शहर में युवाओं ने बाइक पर चलते हुए गुलाल उड़ाया। इसे लेकर यातायात पुलिस की क्यूआरटी टीम और चौकियों से माइक अनांउस किया जाता रहा कि खुद के साथ दूसरों की जिंदगी का भी ध्यान रखें। हालांकि पूरे शहर में कोई चालानी कार्रवाई नहीं हुई। परंतु यातायात पुलिस ने कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ा।